चौथी मंजिल से गिरकर ग्रिल में फंसे व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने बचाया , पढ़े पूरी खबर

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में एक शख्स चौथी मंजिल से गिर गया , गिरने पर ग्राउंड फ्लोर पर उसका पैर ग्रिल में फंस गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस शख्स को ग्रिल ने निकलवाया और अस्पताल पहुंचाया. यह 40 साल का शख्स छत पर पैर फिसलने से नीचे गिर गया था. उसे ग्रिल काटकर निकाला गया।

दक्षिणी दिल्ली पुलिस के मुताबिक चौथी मंजिल से एक शख्स के गिरने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सब इंस्पेक्टर किशन सैनी और कॉन्स्टेबल शीशराम ने आस्था अपार्टमेंट में पहुंचकर देखा कि चौथी मंजिल से गिरे शख्स का दाहिना पैर ग्राउंड फ्लोर में मकान की ग्रिल में फंसा हुआ है ।

वह शख्स उल्टा लटका हुआ था. ग्रिल का नुकीला हिस्सा उस शख्स के शरीर में घुस गया था। पुलिस टीम ने बिना देर किए वेल्डर को बुलाया और कटर से ग्रिल को कटवाकर उस शख्स को निकालकर अस्पताल पहुंचाया. घायल शख्स की पहचान 40 साल के किशन कुमार के रूप में हुई।

पुलिस के मुताबिक किशन बारिश में चौथी मंज़िल पर मिट्टी चेक करने गया था तभी उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिरकर ग्रिल में फंस गया. किशन लॉकडाउन के पहले गुरुग्राम के एक पार्लर में काम करता था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.