दिल्ली में ओमिक्रोन का दूसरा मामला आया सामने, भारत में अब कुल 33 ओमिक्रोन के मामले

Ten News Network

New Delhi (11/12/2021): कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के केस लगातार हिंदुस्तान में बढ़ रहे हैं। ऐसे में सरकार के तरफ से हेल्थ सिस्टम को लगातार दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन केस मिलने लगे हैं जिससे दिल्लीवालों की मुश्किलें बढ़ने लगी है। राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन का दूसरा केस मिला है। यहां जिम्बाब्वे से लौटा एक शख्स ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया है। आपको बतादें कि कोरोना वायरस के वैरिएंट ओमिक्रोन की पहचान सबसे पहले साउथ अफ्रीका में हुई थी। जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका का पड़ोसी देश है, वहां भी ओमिक्रोन के कई केस मिल चुके हैं। दिल्ली में संक्रमित पाया गया ये शख्स साउथ अफ्रीका भी गया था।

ओमिक्रोन पर बढ़ती चिंताओं के बीच सरकार ने देश में मास्क का इस्तेमाल कम होने को लेकर आगाह किया और कहा कि लोग सावधानी बरतें। देश में ओमिक्रोन के मामले बढ़ कर 32 हो गए हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में ओमीक्रोन के सात नए मामले आए हैं। जिनमें से तीन मुंबई में और चार पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम से सामने आए हैं।

इसमें कहा गया है, राज्य में ओमीक्रोन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी है। मुंबई में ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार सतर्क हो गई है। सरकार ने दो दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दी है। दिल्ली में ओमिक्रॉन का दूसरा मामला मिलने के साथ ही भारत में यह आंकड़ा 33 पहुंच गया है।

भारत में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में 7,992 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 393 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 9,265 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस में भारी कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 93,277 सक्रिए मामले सामने आए हैं। यह 559 दिनों में सबसे कम है। वहीं, देश में टीकाकरण की बात करे तो अभी तक 131 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की दोनों खुराकें लगाई गई हैं।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.