दिल्ली विश्वविद्यालय ने जारी की कट-ऑफ लिस्ट , पढें कौन विद्यार्थी कर सकते है अप्लाई

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रेजुएट कॉमर्स और ह्यूमेनिटीज कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए तीसरी स्‍पेशल कट-ऑफ लिस्‍ट जारी कर दी है।

 

 

उम्मीदवार कॉमर्स स्‍ट्रीम और संबंधित कॉलेजों में एडमिशन मानदंडों के अनुसार एडमिशन के लिए कल तक अप्‍लाई कर सकते हैं. इस सत्र के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

 

 

 

दिल्ली विश्वविद्यालय के अनुसार, साइंस कोर्सेज के लिए तीसरी कटऑफ लिस्‍ट में उपलब्‍ध कुछ चुनिंदा कॉलेजों में अभी भी बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स और हिस्ट्री सहित अन्‍य पाठ्यक्रमों की सीटें खाली हैं।

 

– कालिंदी कॉलेज 90 प्रतिशत पर BA Honours इकोनॉमिक्स, 94 प्रतिशत पर BA Honours हिस्ट्री और 67 प्रतिशत पर BCom की सीटें दे रहा है।

 

– गार्गी कॉलेज BA Honours इकोनॉमिक्स के लिए 90 प्रतिशत, BA Honours हिस्ट्री 94 प्रतिशत और BCom 92 प्रतिशत पर सीटें दे रहा है।

 

– कमला नेहरू कॉलेज BA Honours इकोनॉमिक्स के लिए 95.75 प्रतिशत, BA Honours हिस्ट्री 86.5 प्रतिशत और BCom सीटें केवल आरक्षित श्रेणियों के लिए 67 प्रतिशत पर दे रहा है।

 

 

दिल्ली विश्वविद्यालय ने आज साइंस कोर्सेज के लिए भी तीसरी स्‍पेशल कट-ऑफ लिस्‍ट जारी कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.