नई दिल्ली :– नए साल को लेकर दिल्ली के युवाओं में जोश, उत्साह और रोमांच देखने को मिल रहा है। आज यानी थर्टी फस्र्ट की रात में सबने डिसाइड कर लिया है कि सुबह की धमाचौकड़ी कहां होगी। साथ ही आज की रात में किस तरह जोश , उत्साह के साथ नए साल का स्वागत करेंगे |
वही इस मामले में टेन न्यूज़ को दिल्ली के युवाओं ने बताया कि कल सुबह होते ही सबसे पहले धार्मिक स्थलों पर दस्तक देंगे । परिवार के साल भर खुशहाली की दुआ मांगकर नए साल का स्वागत करेंगे ।
युवाओं ने कॅरियर और पढ़ाई करने का संकल्प लेकर दिन की शुरूआत करेंगे । साथ ही उन्होंने कहा कि आज की रात मौज-मस्ती का सिलसिला जारी रहेगा , लेकिन कोरोना के कारण दिल्ली में आज से नाईट कर्फ्यू रहेगा , जिसके चलते सारी प्लानिंग खराब हो गई है , फिर भी नाईट कर्फ्यू से पहले नए साल के स्वागत के लिए सेलेब्रेशन करेंगे ।
वही कुछ युवाओं ने कहा कि अपनी परिवारों के साथ नए साल का स्वागत के लिए सेलिब्रेट करेंगे , क्योंकि 2020 से सीखा दिया है कि आप आपने परिवार के साथ रहे , क्योंकि कोरोना का प्रकोप खत्म नही हुआ है ।
साथ ही युवाओं ने कहा कि पार्क, होटल, रेस्टोरेंट्स, पिकनिक स्पॉट पहुंंचकर अपने अंदाज में न्यू इयर को सेलिब्रेट करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा की नए साल का जश्र मनाने के बाद पहले दिन की शुरूआत भगवान के दर्शन से करेंगे। अपने-अपने धर्म के अनुसार मंदिर, गुरूद्वारा, चर्च व मस्जिद पहुंचकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना करेंगे।
खासबात यह है कि ज्यादा उत्साह युवाओं में देखने को मिला है , हालांकि ग्रहणी की बात करें तो उन्होंने कहा कि बढ़िया खाना बनाकर परिवारों के साथ नए साल का स्वागत करेंगे , क्योंकि दिल्ली में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन आ चुका है , जो सबसे ज्यादा खतरनाक है ।
वही युवाओं ने कहा कि 2020 यादगार रहेगा , आने वाले समय इस साल को कोई भूल नही सकता , साथ ही उन्होंने कहा कि 2020 में बहुत से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।