DM Office Press Release – 1/1/2015
गाजियाबाद,01जनवरीः : जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन ने बताया कि विधवा पेंशन योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 की प्रथम छमाही किस्त रुपया 1800-00का भुगतान माह सितम्बर 2014 में किया जा चुका है । विधवा पेंशन योजना की द्वितीय किस्त रुपया 1800-00 का भुगतान पीएफएमएस ( चनइसपब पिदंदबपंस उंदंहमउमदज ेलेजमउ )के माध्यम से ई-पेंमेंट के द्वारा माह जनवरी 2015 में किया जाना प्रस्तावित है,जिसके लिए यह आवश्यक है कि समस्त लाभार्थियों के खातों को सी0बी0एस0खातों के रुप में परिवर्तित कर दिया जाय व लाभार्थियों के फोटो अपलोड किया जाने हेतु महिला लाभार्थियों के दो नवीनतम पासर्पोट साईज फोटोग्राफ आवश्यक है ।
उन्होंने जनपद की विधवा पेंशन प्राप्त रही महिलाओं से अपील की है कि वे अपनी बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति,दो फोटोग्राफस व अपना या अपने परिवार के किसी सदस्य का फोन नम्बर तत्काल जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय विकास भवन गाजियाबाद में उपलब्ध करा दें ।
Comments are closed.