9 वर्षीय बच्ची के साथ रेप और हत्या के मामले में दिल्ली कांग्रेस ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में दर्ज कराई शिकायत

Ten News Network

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी के निर्देशानुसार दिल्ली कांग्रेस के विधिक एवं मानव अधिकार विभाग के चैयरमेन एडवोकेट सुनील कुमार ने अपनी लीगल टीम के साथ दिल्ली छावनी, ओल्ड नांगल गांव की दलित बेटी का बलात्कार करके हत्या करने और बिना अनुमति जबरन उसका दाह संस्कार करने की शिकायत आज राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य जस्टिस पी.सी. पंत के समक्ष दर्ज कराई।

जिसमें मांग की गई कि मानव अधिकार आयोग जांच के लिए टीम गठित करे जो वहां जाकर जांच करें कि पुलिस ने दलित परिवार की एफ.आई.आर. दर्ज करने में देरी क्यों की तथा जबरन मृतक दलित बेटी के माता पिता को घंटो पुलिस थाने में क्यों बिठाया गया। आयोग के सदस्य ने कांग्रेस के लीगल विभाग के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मामले की संवेदनशीलता से जांच की जाऐगी और दुष्कर्म करने वाले अरोपियों को सजा दिलाई जाऐगी।

मानव अधिकार आयोग में अपील दर्ज कराने गए विधिक एवं मानव अधिकार विभाग के प्रतिनिधिमंडल में चैयरमेन एडवोकेट सुनील कुमार के साथ, एडवोकेट साजिद चौधरी, ए.वी. शुक्ला, नईम जहां हीना, संजीव कुमार, एम.एस. राठौड़, राजेश टांक, संजय गहलोट, सुशील अहलावत, दीपक कांडपाल व सतीश सौलंकी मुख्य रुप से शामिल थे।

एडवोकेट सुनील कुमार ने बताया कि दिल्ली कांग्रेस ने अपनी शिकायत में मृतक बेटी के माता पिता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ उन पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही करने की बात भी कही है जिन्होंने अपना कर्तव्य निभाने की जगह मौके पर पहुॅचकर दलित बेटी के माता पिता को घंटों थाने में बिठाया जबकि दोषियों के खिलाफ मौके पर कोई कार्यवाही नही की गई।

उन्होंने कहा कि आयोग पीड़ित परिवार को मुआवजा भी दिलाए तथा दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को यह दिशा-निर्देश जारी करे कि भविष्य में दलित महिलाओं और बच्चियों के साथ हुए अपराधिक घटनाओं की जांच विशेष जांच दल गठित करके किए जाने के आदेश जारी करें।

एडवोकेट सुनील कुमार ने दर्ज शिकायत में लिखा है कि आयोग दलित बेटी के दोषियों को सजा दिलाने के लिए जल्द से जल्द कार्यवाही करें |

उन्होंने कहा कि आयोग यह भी जांच करे कि पुलिस ने शुरु में दोषियों के खिलाफ बलात्कार और हत्या मामले को गलत तरीके दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि शमशान भूमि के पुजारी और अन्य दोषियों के अपराध साबित होने के बाद कड़ी से कड़ी सजा दी जाए क्योंकि दलित बेटी का हिन्दु रीति रिवाजों की धज्जियां उड़ाकर अंतिम संस्कार किया गया।

एडवोकेट सुनील कुमार ने कहा कि दिल्ली में बिगड़ती अपराधिक गतिविधियों के चलते हालात इतने नाजुक हो गए है कि राजधानी रेप केपिटल बन गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आयोग से अपील करती है दिल्ली में बढ़ते अपराधों पर दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को भी संज्ञान में ले ताकि दिल्ली जैसे विकसित शहर में महिलाओं और छोटी बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.