Dr Mahesh Sharma Union Minister of state for Tourism and Civil Aviation
केंद्रीय नागरिक विमानन और पृयटन मंत्री महेश शर्मा का बयान –
कानून व्यवस्था पर अखिलेश सरकार लाए श्वेत पत्र –
सुरेंद्र भाट्टी जेल से अपराधिक कार्य चला रहे है यह बात उत्तर प्रदेश सरकार के लिए बदनामी का विषय है, कानून व्यस्था पर प्रदेश सरकार को श्वेत पत्र लाना चाहिए और प्रदेश के जेलों की जांच खूफियां एजेंसियों से भी करवानी चाहिए ।
स्वाइन फ्लयू है प्राकृतिक आपदा –
एच1एन1 वायसर का असर पृयटन पर पड़ा है, ऐसे कारणों से देश का टुरिज्म सालों पीछे चला जाता है हालाकि मुझे लगता है की 400-500 विदेशी सैलानियों से नहीं आने से पृयटन पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता । मेरे हेल्थ मिनिस्टर जे पी नड्डा से बात हुई है भारत सरकार इससे निपटने के लिए काम कर रही है।
जेवर नहीं है नाक का सवाल –
जेवर एयरपोर्ट राज्य या केंद्र सरकार के लिए प्रतिष्ठा का सवाल नहीं है , न्युयोर्क जैसे शहरों की आबादी 70 लाख और 6 एयर पोर्ट है, हमारी दिल्ली को भी दूसरे एयरपोर्ट की जरुरत है । जेवर में 2000 एकड़ भूमि है और जेवर एयरपोर्ट की पहल सबसे पहले सीएम रहते हुए 2001 में राजनाथ सिंह ने की थी । इसे निर्माण से आगरा में ताज़ महल तक एक घंटे में पहुंचा जा सकता है, मथुरा कृष्ण मंडल और ग्रेटर नोएडा नाइट सफारी में भी
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.