दिल्ली के राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में मिला संदिग्ध वस्तु, मौके पर पहुँचा डॉग स्क्वायड के साथ बम निरोधक दस्ता

Ten News Network

नई दिल्ली :– दिल्ली में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नेशनल मीडिया सेंटर के पास एक संदिग्ध चीज मिली। इसमें विस्फोटक होने की आशंका जताई जा रही थी, जिस वजह से डॉग स्क्वायड के साथ बम निरोधक दस्ता भी मौके पर तुरंत पहुंचा।

 

वहीं दिल्ली पुलिस की टीम ने पूरे इलाके को घेरकर वहां से लोगों को बाहर निकाल दिया। साथ ही आसपास के इलाके की भी सघन तलाशी ली गई।

जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों को आज सुबह 10 बजे झाड़ियों के पास एक संदिग्ध वस्तु दिखी, जो सफेद रंग की पॉलिथीन में लिपटी थी। इसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। साथ ही संदिग्ध वस्तु की जांच की। पुलिस ने पॉलिथीन के अंदर किसी भी तरह के विस्फोटक के होने की बात से इनकार किया है।

 

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नेशनल मीडिया सेंटर काफी संवेदनशील इलाका है, जहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं। जैसे ही संदिग्ध वस्तु की खबर मिली, उसकी जांच से संबंधित टीमों को मौके पर भेज दिया गया। फिलहाल वहां पर कुछ नहीं मिला और हालात नियंत्रण में हैं।

 

फिर भी ऐहतियात के तौर पर आसपास के इलाकों में भी पुलिस और डॉग स्क्वायड टीम ने जांच की। हालांकि वहां पर भी कुछ हाथ नहीं लगा।

 

आपको बता दें कि इसी साल 29 जनवरी को नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर कम तीव्रता वाला धमाका हुआ था। जांच में ये भी पता लगा है कि धमाका रिमोट कंट्रोल वाले डिवाइस से किया गया हालांकि इसमें किसी की जान नहीं गई। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ये धमाका ईरान ने भारतीय माड्यूल का इस्तेमाल कर करवाया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.