ग्रेटर नोएडा में कांट्रेक्टर द्वारा लगाए गए आरोपों को आरडब्लूए ने किया खंडन , रखा पक्ष

Abhishek Sharma

Greater Noida (20/04/19) : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पाई-1 स्थित एल्डिगो ग्रीन मिडोज सोसायटी में मेंटिनेंस का काम कर रहे कांट्रेक्टर से आरडब्ल्यूए के लोगों द्वारा मारपीट व धमकी देने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। दरअसल ग्रेटर नोएडा निवासी मुकेश कुमार कांट्रेक्टर हैं।

उनका आरोप है कि उन्होंने सेक्टर पाई स्थित एल्डिको ग्रीन मिडोज सोसायटी में रंगाई व मेनटेनेंस का ठेका 25 लाख रुपये में लिया था। सोसायटी में कांट्रेक्ट की शर्तों के अनुसार काम चल रहा था। इसी बीच सोसायटी की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने उनसे 5 लाख रुपए कमीशन की मांग की।

कमीशन दिए जाने से इंकार करने पर उन्हें धमकी दी गई। कमीशन न देने पर 23 फरवरी को सोसायटी में ही समझौते के नाम पर बुलाकर मारपीट की गई , साथ ही फर्जी मामले में फंसाने की भी धमकी दी। कांट्रेक्टर से आरडब्ल्यूए के लोगों द्वारा मारपीट व धमकी देने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।



ठेकेदार ने आरोप लगाते हुए कहा कि कमीशन देने से इंकार करने पर उन्हें धमकी दी गई। कमीशन न देने पर 23 फरवरी को सोसायटी में ही समझौते के नाम पर बुलाकर मारपीट की गई |

वहीं एल्डिको ग्रीन मीडोज की आरडब्ल्यूए सचिव सुमिता वैद दिक्षित ने इस मामले में सफाई पेश करते हुए कहा कि कुछ समाचार पत्रों में एलडीको ग्रीन सोसाइटी में पेंटिंग के विवाद को लेकर खबर छपी है। इसको लेकर सोसाईटी के पक्ष का जिक्र नहीं हैं, हालंकि हक़ीक़त ये है कि उक्त पेंटर ठेकेदार मुकेश कुमार ( उत्कर्ष बिल्डर ) का अब तक किये गये कार्य का पूर्ण भुगतान किया गया है।

सोसाइटी में लगभग 3000 लोग रह रहे हैं और यह किसी से भी छुपा नहीं है कि पेंटिग का कार्य पूरा नहीं किया गया है व किया गया कार्य भी कम गुणवक्ता का है। सोसायटी की दीवारों की रंगाई का कार्य भी अभी आधा हो सका है।

उन्होंने बताया कि पेंटर ने काम पूरा करने के लिए उससे कहा गया , लेकिन बार बार बहाना बनाया और अपने वक़ील भाई सुभाष कुमार की सहायता से अन्य तरीकों से आरडब्लूए पदाधिकारियों पर दवाब बनाया जाने लगा और अनेक माध्यम से सोसाइटी पदाधिकारियों पर फर्जी मुकदमा भी दर्ज़ करा दिए गए व ब्लैक मेल किया गया।

आरडब्लूए का मात्र इतना कहना है कि काम पूरा ना होने की दशा में भुगतान कैसे किया जा सकता है । सोसाइटी का फंड सदस्यों का होता है , साथ ही इसकी पूरी जिम्मेदारी आरडब्लूए की होती है , जिससे धन को सही तरीके से खर्च किया जाए ।

उन्होंने कहा कि आरडब्लूए पर लगाये गये सभी आरोप निराधार व तथ्यहीन हैं, सभी आरोपों का खण्डन करती है व उचित क़ानूनी माध्यम के दवारा संस्था की मानहानि की कार्यवाही करेगी।

इस मामले में थाना कासना प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि मामले कोर्ट के आदेश पर शिकायत दर्ज कर ली गई है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने विकास शर्मा, सुनील कुमार, जयदीप मित्तल व दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। फ़िलहाल अभी जाँच चल रही है , जो भी इस मामले में गलत होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी |

Leave A Reply

Your email address will not be published.