उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 11 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म की बात बताई जा रही है।
फिलहाल बच्ची की हालत बिगड़ने के बाद उसे स्थानीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने बताया कि, बच्ची को पहले तिलहर के एक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, जहां स्थितियां बिगड़ने पर उसे शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
कक्षा 4 में पढ़ने वाली इस बच्ची के साथ 7 जनवरी को कथित रूप से दुष्कर्म किया गया है और बच्ची के परिवार वालो ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने बच्ची को मारने की कोशिश भी की इस कोशिश में उसने बच्ची को मरा हुआ समझकर भाग गया।
क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक एस. आनंद का कहना है कि, “बच्ची के परिवारवालों की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है, और वर्तमान परिवेश में आरोपी को गिरफ्तार करके जेल में भेज दिया गया है, साथ ही मामले की जांच की जा रही है।”