मुरादाबाद :– ईपीसीएच, यस और मुरादाबाद हेंडीक्राफ्ट एसोसिएशन ने विवेकानन्द हॉस्पिटल को 100 पीपीई किट प्रदान क़िए , साथ ही हस्तशिल्पियों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए । आपको बता दें कि यह कार्यक्रम मुरादाबाद स्थित एशियन विवेकानंद अस्पताल में किया गया , इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप ईपीसीएच के महानिदेशक एवम् अध्यक्ष इंडिया एक्स्पो सेंटर डाक्टर राकेश कुमार रहे ।
यह आयोजन मुरादाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर द्वारा अपनी सहयोगी संस्थाओं ईपीसीएच, यस और मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ के डॉ राकेश कुमार ने किया। इस दौरान एमएचईए के महासचिव अवधेश अग्रवाल, एमएचईए के संरक्षक नजमुल इस्लाम, यस के अध्यक्ष विशाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष कमल सोनी, महासचिव रोहित ढल उपस्थित रहे।
आयोजन में मास्क व सैनिटाइजर के वितरण हेतु 1 लाख का वितरण लक्ष्य निर्धारित किया गया। ट्रस्ट की ओर से 100 शिल्पकारों को भी मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए गए। मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एसोसिएशन एवं यस की ओर से एशियन विवेकानंद सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को 100 पीपीई किट्स सौंपी गईं।
वही इस कार्यक्रम में के डाक्टर राकेश कुमार ने हस्तशिल्पियों समेत गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हस्तशिल्पी निर्यातकों की रीढ़ की हड्डी है । इन सभी हस्तशिल्पियों की जिम्मेदारी हमारी है , उनके स्वास्थ्य और बच्चों की पढ़ाई हमारे लिए महत्वपूर्ण है । कोरोना काल मे निर्यातकों समेत हस्तशिल्पियों ने बहुत सी परेशानियों का सामना किया । अब आने वाले 2021 में ये सब परेशानी दूर हो जाएगी ।
साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के लिए वैक्सीन तैयार हो चुकी है , जल्द ही देश मे वैक्सीन आ जाएगी , जिसके चलते इस कोरोना महामारी से सभी को राहत मिलेंगी । साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक वैक्सीन हमारे देश मे नही आती , तब तक हम सबको सम्भलकर चलना होगा , सभी को जागरूक होना होगा , लापरवाही नही करनी होगी , अगर सैनिटाइजर मास्क और सोशल डिस्टन्सिंग यानी – एसएमएस का ध्यान रखेंगे , तभी हम कोरोना महामारी से जीत पाएंगे।
डॉक्टर राकेश कुमार ने कहा कि कोरोना काल मे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ने बहुत मेहनत की है , में उनका सबसे ज्यादा सम्मान करता हूं , जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों का इलाज किया है ।डॉक्टर राकेश कुमार ने ट्रस्ट एवं एशियन विवेकानंद हॉस्पिटल के सचिव विनोद कुमार खन्ना की जमकर तारीफ की , उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी में विनोद कुमार खन्ना ने लोगों की सराहनीय सेवा की , उन्होंने इस महामारी में हस्तशिल्पियों की मदद करके एक मानवता की मिसाल पेशकश की है ।
मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट एसोसिएशन के सरंक्षक नजमुल इस्लाम ने कहा कि हस्तशिल्पियों के लिए नए अस्पताल का निर्माण शुरू हो गया है , साथ ही बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल का भी निर्माण शुरू हो चुका है , जो मुफ्त होगा ।
मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने कहा कि आज 1 लाख मास्क और सेनिटाइजर वितरित किए जाएंगे , आने वाले समय इस संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी ।
कार्यक्रम में ट्रस्ट एवं एशियन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से अध्यक्ष सुरिंदर पाल खोसला, उपाध्यक्ष सुभाष ढल, सचिव विनोद खन्ना, महाप्रबंधक वित्त अनुराग शंकर मिश्रा, निदेशक एशियन विवेकानंद सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल डॉ भारवी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज ऑफ नर्सिंग के निदेशक शिक्षा डॉ हरजीत सिंह ने किया।