हस्तशिल्प को भी टेक्सटाइल नीति की सब्सिडी का प्रस्ताव : EPCH द्वारा निर्णय का स्वागत

NEW DELHI – 06.01.2020 : आज मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता मै निर्यात बंधु की चतुर्थ मीटिंग ज़ूम के माध्यम से हुई जिसमे श्री नवनीत सहगल अतिरिक्त मुख्य सचिव MSME, श्री राकेश कुमार, Director General, EPCH, श्री R.K. वर्मा, Executive Director, EPCH, श्री अवधेश अग्रवाल उत्तरप्रदेश कोर्डिनेटर EPCH व श्री विनय गुप्ता, अन्य सरकारी अधिकारी एवं निर्यातक उपस्थित रहे|

1. श्री  राकेश  कुमार, D.G, EPCH द्वारा बैठक मे मुद्दा रखा कि हस्तशिल्प उद्योग को टेक्सटाइल उद्योग मे शामिल किया जाए| इस को प्रमुख सचिव द्वारा इसका प्रपोजल बनाने का आदेश पारित कर दिया है| (EPCH प्रस्ताव संलग्न) इस नीति से पुरे प्रदेश में सरकारी जमीन पर हस्तशिल्प यूनिट लगाने पर 30 लैंड में छूट का प्रावधान|

2. श्री अवदेश अग्रवाल ने मुद्दा उठाया कि SEZ मे जब सड़के एवं लाइट नही होंगी तब निर्यातक वहां फैक्ट्री केसे लगाएंगे |इन सभी पर मुख्य सचिव जी द्वारा सहमति प्रकट की प्रमुख सचिव व श्री नवनीत सहगल जी ने शीघ्र ही कार्यवाही करने का अस्वाशन दिया है|

3. आज मुख्य सचिव ने R2 के मुद्दे पर सहमति प्रदान करते हुए लैंड यूज़ चेंज करने का व प्रदूषण डिपार्टमेंट को भी इस विषय मै आदेश पारित किया है|

4. श्री राकेश कुमार ज़ी, अवधेश अग्रवाल व नीरज खन्ना ज़ी के माध्यम से वर्चुअल फेयर के लिए भी पूर्ब की भाँति MDA ग्रांड दी जाय, जिसको श्री नवनीत साहगल ज़ी प्रमुख सचिव MSME ने मानते हुए इसके आदेश पारित कर दिए हैं| यह सारे उत्तरप्रदेश के निर्यातकों के लिए नय साल का तोफा साबित होगा|

5. MDA द्वारा FAR बढ़ाने का प्रस्ताव मुख्य सचिव द्वारा सरकार को भेजा जायगा|


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.