अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेलें में कम बिक्री से व्यापारी नाखुश

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

NEW DELHI : नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (इंटरनेशनल ट्रेड फेयर)   शुरू हो चूका है  ।  प्रगति मैदान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का  37वां संस्करण है ।प्रगति मैदान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला  27 नवंबर तक होगा । हालांकि, इसके पहले चार दिन केवल व्यापारियों के लिए रखे गए थे । व्यापारियों के लिए ये मेला 14 से 17 नवंबर तक रहा था । अब आम जनता के लिए मेला 18 नवंबर से 27 नवंबर तक रहेगा। साथ ही इस अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में 3000 हज़ार कम्पनिया शामिल हुई है |

क्योकि अन्य वर्षों के मुकाबले इस साल मेले के लिए जगह काफी कम है |  वही इस मेले में आए उत्पादक एवम व्यापारियों का कहना है की पहले से मुताबिक इस बार मेले में काफी कम आनंद आ रहा है क्योकि इस आम जनता बहुत कम खरीदारी कर रही है | वही जीएसटी की बात करे तो इस बार उत्पादक एवम व्यापारियों पर काफी असर पड़ा है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.