13 अक्टूबर को बैलाना गांव में आॅखों का कैम्प लगेगा.

Galgotias Ad

tdi logo

दिनांक 13.09.2015 दिन रविवार को धर्माथ जन सेवा समिति ने पूर्व उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम बैलाना जिला बुलन्दशहर (दनकौर झाझर मार्ग पर स्थित) में आॅखों के कैम्प का आयोजन डा0 बी0पी0 गुप्ता, ग्रेटर नोएडा एवम् डा0 मुकेश कुमार यादव (मालिक) मै0 कान्हा एण्ड आई केयर आप्टिक्स जगत फार्म, ग्रेटर नोएडा द्वारा किया गया। जिस में कुल 60 मरीजों की जाॅच की गई और 12 मरीजों को आॅपरेशन हेतु लाइन्स आई अस्पताल गाजियाबाद दिनांक 05.10.2015 दिन सोमवार को सुबह 10 बजे भेजे जायेगें।
इस अवसर पर आचार्य पवन कुमार, श्री सतीश चैधरी, समयवीर फौजी, इन्द्रपाल शर्मा, उमेश शर्मा, गंगा प्रसाद शर्मा, सतीश सिंह एडवोकेट, फूल सिंह प्रधान अमीपुर, रिछपाल सिंह व देशराज सिंह ग्राम गढ़ाना वाले एवम् डा0 बलवीर सिंह उर्फ काका सचिव, ठा0 सुरेश सिंह भाटी, मास्टर अंकुर सिंह व मास्टर पन्नालाल शर्मा, ओ0पी0 अग्रवाल रिटायर्ड दनकौर, श्री राकेश कुमार शर्मा भूतपूर्व चैयरमैन (मालिक) रामगोपाल अस्पताल बिलासपुर एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए और भविष्य में कैम्प आयोजन में भरपूर सहयोग देने का वादा किया।
कैम्प प्रारम्भ होने से पहले हवन ओ0पी0 अग्रवाल ने किया। इसमें ठा0 भूपेन्द्र सिंह भाटी अध्यक्ष, डा0 बलवीर सिंह व मास्टर अंकुर सिंह भाटी शामिल हुए। हवन कैम्प को सफल बनाने के लिए किया गया, जिसका आयोजन 13 सितम्बर 2015 से 13 अप्रैल 2016 तक किया जायेगा।

Comments are closed.