थोड़ी ही देर में किसान और सरकार के बीच शुरू होगी तीसरी बैठक , किसानों का जवाब -मांगें मनवाए बिना नहीं मानेंगे
ROHIT SHARMA
नई दिल्ली :– किसान संगठनों और सरकार के बीच अब से कुछ देर में बातचीत शुरू होने जा रही है | 32 किसान संगठनों के लोग मीटिंग के लिए सिंधु बॉर्डर से निकल चुके हैं. कुल तीन लोगों के ग्रुप में करीब 35 लोग बातचीत के लिए जाएंगे. गौरतलब है कि सरकार की ओर से किसानों के साथ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में बातचीत होगी |
इन किसान नेताओं का कहना है कि सरकार के साथ बातचीत का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो रहा है और बिना शर्त के हो रहा है. क्योंकि पहले तो सरकार बातचीत के लिए शर्त लगा रही थी. पंजाब किसान यूनियन के अध्यक्ष जगजीत सिंह का कहना है कि हम बातचीत के लिए जरूर जा रहे हैं, लेकिन अपनी मांगें मनवाए बिना नहीं मानेंगे |
किसान संगठनों ने आखिरकार ये तय कर लिया है कि वो आज होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे. दिल्ली में सुबह सिंधु बॉर्डर पर 32 किसान संगठनों की बैठक हुई, जिसमें सरकार के प्रस्ताव पर मंथन हुआ. किसानों की ये बैठक तीन घंटे चली, जिसमें सरकार के साथ वार्ता करने पर सहमति बनी है |
आज होने वाली बातचीत के बीच किसानों का प्रदर्शन जारी है | आज सुबह किसानों ने गाजियाबाद-गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन किया और यहां लगे बैरिकेड को ट्रैक्टरों से हटाने की कोशिश की |
किसानों का कहना है कि एमएसपी और मंडी के मुद्दे पर उन्हें लिखित गारंटी चाहिए. किसान संगठनों को डर है कि नया कानून जैसे ही जमीन पर उतरेगा, एमएसपी धीरे-धीरे खत्म होने लगेगी. यही कारण है कि MSP हमेशा के लिए बनी रहे, वो इस बात को कानून में शामिल करवाना चाहते हैं |