दिल्ली: रेगजीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन दमकलकर्मी घायल

ROHIT SHARMA / RAHUL JHA

दिल्ली :– दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में आज भीषण आग लग गई | दमकल की 28 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद रेगजीन की चार मंजिला फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया ,आग को बुझाते वक्त तीन दमकल कर्मी घायल हो गए |

आपको बता दे की आग की वजह से बिल्डिंग का पिछला हिस्सा गिर गया | आग पर काबू पा लिया गया , इस दौरान करोड़ों का माल जलकर खाक हो गया | आग इतनी भीषण थी आस पास के मकान भी इसकी जद में आ गए |

बगल के कई मकान भी इस आग की चपेट में आ गए. आग की लपटों की वजह से आस पास का महौल दमघोंटू हो गया | हादसे में घायल बचावकर्मियों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है , जहां उनका इलाज जारी है | मिली जानकारी के मुताबिक अब बचावकर्मियों की हालत स्थिर है |

कई घंटों तक चले दमकल विभाग के ऑपरेशन के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है , भीषण आग में बचावकर्मियों के अलावा किसी के घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आ रही है |

वही इस मामले में दमकल विभाग के अधिकारीयों का कहना है की दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके स्थित रेगजीन की चार मंजिला फैक्ट्री में आग लगने की सुचना मिली थी , सुचना मिलते ही मौके पहुँची 28 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है | आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है , अभी जाँच चल रही है |


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.