FIRE BREAKS DUE TO CYLINDER BLAST IN FLAT OF HIMGIRI APARTMENT AT SECTOR 34
NOIDA ROHIT SHARMA
नॉएडा के सेक्टर 34 के हिमगिरी अपार्टमेंट में उस समय हडकंप मच गया जब अपार्टमेंट के अंदर फ्लैट नंबर 69 में अचानक से धुआ निकलने लगा … देखते ही देखते आग ने पुरे फ्लैट को अपने कब्जे में ले लिया .. और घर में रखा सामान जल कर राख हो गया .. मोके पर सुचना पाकर पहुची दमकल विभाग की 3 गाडियों ने घंटो की मस्तक के बाद आग पर काबू पाया … आग लगने के कारणों का अभी साफ़ नही हो पाया की आग कैसे लगी .. वही मोके पर खड़े लोगो की माने तो आग लगने की जानकारी मिलने के बाद सब लोग निचे आ गये थे और सिलिंडर में ब्लास्ट हुआ है जिसकी वजह से खिड़की टूट गयी है..शायद फ्लैट में रहने वाले 2 लोग मामूली रूप से घायल हुए है ..
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=Y_jSLGLenVI&w=420&h=315]