पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत बेहद नाजुक, तमाम बड़े नेता पहुंचे हालचाल जानने

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

New Delhi (17/08/19) : पूर्व वित्‍त मंत्री और बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता अरुण जेटली की तबीयत नाजुक है। वह दिल्‍ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS) में लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर हैं। 9 अगस्‍त से एम्‍स में भर्ती अरुण जेटली से मिलने और उनकी तबीयत जानने मोदी सरकार के सभी मंत्री कुछ ही देर में एम्‍स जाएंगे। राज्‍यमंत्री जितेंद्र सिंह ने आज सुबह एम्‍स पहुंचकर उनका हाल जाना।

वहीं बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी आज अरुण जेटली को देखने पटना से दिल्‍ली आएंगे। इससे पहले शुक्रवार रात को गृह मंत्री और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने एम्‍स पहुंचकर जेटली का हालचाल जाना था।

एम्‍स में भर्ती पूर्व वित्‍त मंत्री अरुण जेटली की तबीयत शुक्रवार देर शाम को फिर बिगड़ी थी। उनके दिल और फेफड़े ठीक तरह से काम नहीं कर रहे हैं, इसीलिए उन्हें एकमो मशीन पर रखा गया है।



एक्सट्रॉकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन, जिसे एक्स्ट्राकोर्पोरियल लाइफ सपोर्ट के रूप में भी जाना जाता है, यह उन व्यक्तियों को लंबे समय तक हृदय और सांस संबंधी सहायता प्रदान करने की एक एक्सट्रॉस्पोरल तकनीक है, जिनके हृदय और फेफड़े ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे हों।

बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता अरुण जेटली को घबराहट और कमजोरी की शिकायत के बाद 9 अगस्‍त को एम्‍स में भर्ती कराया गया था।राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और भाजपा के अन्य शीर्ष नेताओं ने अस्पताल जाकर जेटली का हाल-चाल जाना था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.