जी0एल0 बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च संस्थान में दो दिवसीय ‘संकल्प का समापन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 000

00
03

04

02

01

वार्षिक महोत्सव का यादगार समापन दिनांक 12 एवं 13 फरवरी 2016 को जी0एल0 बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च संस्थान में दो दिवसीय ‘संकल्प 2016’ का आज समापन हुआ। इस वार्षिकोत्सव के मुख्य प्रायोजक स्टेलर इन्फार्मेशन टेक्नालाॅजी प्रा0 लि0 और सह प्रायोजक रेलेक्शो  थे। आज कई बौद्धिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जी. एल. बजाज संस्थान अधिकतर प्रतियोगिता में अव्वल रहा। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा, नोएडा और गाजियाबाद के प्रतिभागी संस्थानो के छात्रों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ज्ञातव्य हो कि इस प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा एवं आसपास के क्षेत्रों के मैनेजमेण्ट एवं तकनीकि संस्थानों से आये अनेकों प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित हजारों की संख्या में जनसमूह ने काफी रोमांचित होकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं पूरे कार्यक्रम का भरपूर आनन्द उठाया।जी एल बजाज इन्स्टीट्यूट के वाइस चेयरमैन श्री पंकज अग्रवाल ने कहा कि संस्थान हमेशा से ही छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों का निरन्तर आयोजन करता रहा है। संकल्प 2016 के माध्यम से संस्थान ने न सिर्फ बौद्धिक अपितु मानसिक व शारीरिक विकास और सहभागिता की चेतना को एक साथ बढ़ावा देने का प्रयास किया है। ऐसे कार्यक्रमों के निरन्तर आयोजन से जी. एल. बजाज संस्थान की लोकप्रियता को भी बढ़ावा मिला है।संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर शेखर घोष ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना एवं उनकी मानसिक असहजता को दूर करना, साथ ही उनके बीच मैत्रिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि जी. एल. बजाज संस्थान छात्रों में शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है।प्रथम दिन की प्रतियोगिताओं में टेबल टेनिस एकल प्रतियोगिता की विजेता एवं उपविजेता जी0एल0 बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च के छात्र अभिषेक रंजन एवं प्रतमेश सिंह ने रहे। वहीं टेबल टेनिस की युगल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आईएमएस नोएडा के छात्र गौरव कुमार एवं अभिषेक ने हासिल किया, वही द्वितीय स्थान पर जी0एल0 बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च के छात्र आकाश जैन व अभिषेक रंजन रहे। फेस पेन्टिंग में जी0एल0बजाज इन्स्टीट्यूट आफ टेक्नाॅलाजी एण्ड मैनेजमेण्ट की छात्रा तंजीन फातिमा एवं अंशिका मिश्रा ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया, वही
एनआईईटी के दीप गांगुली तृतीय स्थान पर रहे। मारी। नावेल्टी प्रतियोगिता में जी0एल0 बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च की भास्कर त्रिपाठी, व कुमारन आदित्यन ने बाजी मारी, द्वितीय स्थान पर आईटीएस संस्थान के छात्र प्रशान्त बरनवाल एवं रवीकान्त रावल रहे। बिजनेस प्लान के विजेता जी0एल0 बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च  के छात्र भास्कर त्रिपाठी व कनिस्का सिंह सामूहिक रूप से विजेता रहे, आईटीएस के छात्र प्रशान्त बरनवाल एवं रवीकान्त रावल दूसरे स्थान पर रहे। कैरम की प्रतियोगिता में जी0एल0बजाज इन्स्टीट्यूट आफ टेक्नाॅलाजी एण्ड मैनेजमेण्ट के छात्र अलमश अहमद एवं विवेक आर्यन क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे। चेस में आईआईएमटी के छात्र गिरीश चन्द्र एवं विवके रंजन ने बाजी मारी। आई गाॅज में जी0एल0 बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च के छात्र अलमिश वाजिद व अनवर अहमद खान प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान पर शिखर महरोत्रा रहे, वहीं प्रतियोगिता का तृतीय स्थान जी0एल0बजाज इन्स्टीट्यूट आफ टेक्नाॅलाजी एण्ड मैनेजमेण्ट की छात्र विनी शुक्ला एवं मोहित सिंघानिया को मिला। टी शर्ट पेन्टिंग में जी0एल0 बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च के छात्रा रिचा कृष्णा अव्वल रही, द्वितीय स्थान गलगोटिया यूनिवर्सिटी की छात्रा मोहिनी सिंहा ने प्राप्त किया, एवं तीसरे स्थान पर जी0एल0बजाज इन्स्टीट्यूट आफ टेक्नाॅलाजी एण्ड मैनेजमेण्ट की छात्रा काजल श्रीवास्तव रही। सिरेब्रल ग्रिल की सामूहिक विजेता एवं उपविजेता आईटीएस संस्थान गाजियाबाद के छात्र क्रमशः श्री सौरभ सिंह एवं उदित कुमार रहे, एवं आकांक्षा सक्सेना व आदित्य सिंह रहे, वही तीसरा स्थान जी0एल0 बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च के छात्र अभिलाष त्यागी एवं अनुभव शर्मा को प्राप्त हुआ। मेंहदी का प्रथम स्थान जी0एल0बजाज इन्स्टीट्यूट आफ टेक्नाॅलाजी एण्ड मैनेजमेण्ट की छात्रा तंजीन को मिला, दूसरा स्थान जी0एल0 बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च की एमबीए की छात्रा नेहा एवं तीसरा स्थान जी0एल0बजाज इन्स्टीट्यूट आफ टेक्नाॅलाजी एण्ड मैनेजमेण्ट की छात्रा अंशिका मिश्रा को मिला। टेकमाइंड प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता आईटीएस गाजियाबाद के छात्र नमन भटनागर और शेरसिंह चैहान एवं तृतीय स्थान जी0एल0 बजाज के छात्र आकाश जैन को मिला। क्रियेटिव शूटआउट प्रतियोगिता में जी0एल0 बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च संस्थान के अमित रंजन, राजीव रंजन, शुभम पारीक एवं कार्तिक अस्थाना को प्रथम स्थान, आईटीएस संस्थान के नमन भटनागर व आदित्य को द्वितीय एवं केसीसी-आईटीएम के सागर प्रीथी, कुमार अंकित, सोनम उपाध्याय एवं सुमित कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।एकल गायन प्रतियोगिता में आईआईएलएम के साजिब धर विजेता रहे, जीएनआईओटी के दीपक कुमार द्वितीय स्थान पर रहे एवं तृतीय स्थान बीबीडीआईटी हर्षित पटेल ने हासिल किया। युगल गायन प्रतियोगिता में बीबीडीआईटी हर्षित पटेल और निशी पालीवाल औव्वल रहे एवं द्वितीय स्थान पर रामीश संस्थान ग्रेटर नोयडा के हनी सिंह एवं विनी चैधरी रही। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। संस्थान के महानिदेशक ने सभी प्रायोजकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को उनकी भागीदारिता के लिए धन्यवाद दिया।

Comments are closed.