राज्यसभा उम्मीदवारों के ऐलान के साथ आप में सरगर्मियां तेज, राजनीतिक हलचल के बीच सुनिए पार्टी के बड़े नेताओं की राय !

Rohit Sharma (Photo/Video) By Lokesh Goswami Ten News Delhi :

आम आदमी पार्टी ने आज राज्यसभा के तीन उम्मीदवारों की घोषणा करने के बाद पार्टी के अंदर कलेश होना शुरू हो गया है | आज आम आदमी पार्टी की तरफ पीएसी बैठक में आम पार्टी के मजबूत नेता कुमार विश्वास को नहीं बुलाया | जिसको लेकर अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर सवाल खड़े हो गए | वही जब टेन न्यूज़ की टीम ने दिल्ली के विधायक अलका लाम्बा से बात करी तो उन्होंने सिर्फ संजय सिंह के बारे में कहा लेकिन दो उम्मीदवारों में बारे कुछ नहीं बोला |

इससे साफ हो जाता है की आप पार्टी की विधायक इस निर्णय से खुश नजर नहीं आए | वही दूसरी तरफ कुमार विश्वास एक बाइट दी और साफ तौर पर अपने दुख को व्यक्त किया उन्होंने तंज कसते हुए अरविंद केजरीवाल के लिए कहा कि यहां सब को लड़ने होंगे अपने युद्ध चाहे राम हो या भगवान बुद्ध साफ तौर पर कुमार विश्वास काफी नाराज बताया जा रहे हैं और बाइट देने के बाद वह अंदर जाकर अपने कमरे में जाकर वहां अपने आप को बंद कर लिया है किसी से कोई बात नहीं कर रहे हैं |

वही दूसरी तरफ सौरभ भारद्धाज ने कहा की पार्टी ने जो निर्णय लिया है वो काफी सोच समझ कर लिया है | क्योकि तीनों उम्मीदवार राज्यसभा के लाइक है | साथ ही लाजपत नगर के विधायक बिजेंद्र गर्ग का कहना है की आप पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल ने पार्टी और समाज को लेकर ये निर्णय लिया है | वही पीएसी बैठक के बाद आप पार्टी के विधायकों पर खुशी नजर नहीं आई जिससे साफ पता चलता है की पार्टी के अंदर कलेशबाजी शुरू हो गयी है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.