GANG OF VEHICLE THIVES ARRESTED BY NOIDA POLICE ABOUT 200 BIKES STOLEN SO FAR @sspnoida

NOIDA ROHIT SHARMA

GANG OF VEHICLE THIVES ARRESTED BY NOIDA POLICE ABOUT 200 BIKES STOLEN SO FAR @sspnoida

नॉएडा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली जब उसने एक ऐसे वहां चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया जो अब तक दिल्ली एन सी आर से 150 से भी ज्यादा बाइको को चुरा चूका है यह गिरोह यूपी के मुरादाबाद से बस या किसी और वाहन से दिल्ली एन सी आर में आते थे और यहाँ घरो बाजारों में खड़ी बाइको पर हाथ साफ़ कर फरार हो जाते थे नॉएडा थाना सेक्टर 24 पुलिस की गिरफ्त में खड़े सुभाष ,अर्जुन ,देवेश ,उदयवीर और कमल नाम के ये बेहद ही शातिर चोर है जो पलक झपकते है आपकी बाइक को उड़ा सकते है पुलिस ने जब इन्हें गिरफ्तार किया तो वो भी चौंक गई दरअसल ये गिरोह लम्बे समय से दिल्ली एन सी आर में सक्रीय है और अब तक 200 से भी जायदा बाइको को चोरी कर चूका है पूछताछ में इस गिरोह के सदस्यों ने बताया की यह सब यु पी के जिला मुरादाबाद के संभल के रहने वाले है और वही से किसी बस ट्रेन या अन्य वाहन से दिल्ली और आसपास के इलाको में आते है और घात लगा कर घर,बाजार या दफ्तरों के बाहर खड़ी बाइको को चुरा लिया करते है पुलिस ने इनके पास से चोरी की हुई करीब आठ बाइके भी बरामद की है वही इनके पास से ऐसे हथियार भी मिले है जिनसे ये कुछ ही सेकेंडो में बाइक का लॉक तोड़ दिया करते थे अब पुलिस इनके बाकी साथियों की तलाश कर रही है |

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=a6zy8wDcoSY&w=420&h=315]


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.