GAUTAM BUDH NAGAR DISTRICT MAGISTRATE’S OFFICE – PRESS RELEASE-01/03/14

जिलाधिकारी ए0वी0 राजामौली ने जानकारी देते हुये बताया है कि उत्तर प्रदेष विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं षिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से द्विवार्षिक निर्वाचन 2014 का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है इसके लिये मतदान की तिथि आगामी 23 मार्च 2014 निर्धारित की गयी है जिसमें प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। उन्होने बताया कि इसके लिये नाम निर्देषन मेरठ में आगामी 5 मार्च तक कराये जायेगे। 6 मार्च को नाम निर्देषनों की जाॅच होगी और 8 मार्च को नाम वापसी लिये जा सकेगे। इस निर्वाचन की मतगणना 26 मार्च को होगी।
श्री राजामौली ने बताया कि स्नातक एवं षिक्षक निर्वाचन को जनपद में षान्तिपूर्वक, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन कराने के लिये जनपद में 7 मतदेय स्थल बनाये गये है। जहाॅ पर आगामी 23 मार्च को मतदान होगा। स्नातक एवं षिक्षक मतदन के लिये स्नातक बूथ संख्या 146 तथा षिक्षक बूथ संख्या 114 ए0एच0इण्टर कालेज दादरी, स्नातक-147 एन0टी0पी0सी0 विद्युत नगर दादरी, स्नातक बूथ संख्या-148 तथा षिक्षक बूथ संख्या-115 स्टेडियम नोएडा सेक्टर-21 तहसील दादरी, स्नातक बूथ संख्या-149 तथा षिक्षक बूथ संख्या-116 विसरख विकास खण्ड कार्यालय बिसरख तहसील दादरी, स्नातक बूथ संख्या-150 तथा षिक्षक बूथ संख्या- 117 खण्ड विकास कार्यालय जेबर, स्नातक बूथ संख्या-151 तथा षिक्षक बूथ संख्या-118 इण्टर कालेज रबूपुरा तहसील जेबर, स्नातक बूथ संख्या- 152 एवं षिक्षक बूथ संख्या-119 खण्ड विकास कार्यालय दनकौर तहसील सदर में बनाये गये बूथों पर मतदान होगा।
————————————
जिलाधिकारी ए0वी0 राजामौली ने कहा कि आगामी 3 मार्च से जनपद में आरम्भ होने जा रही बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन एवं षान्तिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रषासन पूर्ण रूप से कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये 52 केन्द्र बनाये गये है जिन्हें 8 जौन में बाटा गया है।
श्री राजामौली ने जनपद में इस परीक्षा को नकल विहीन कराने के उद्देष्य से सभी जौनल मजिस्टेªटो के मोबाइल नम्बर जारी करते हुये जनसामान्य का आहवान किया है यदि किसी भी व्यक्ति को बोर्ड की परीक्षा में नकल करने की सूचना प्राप्त होती है तो वह सम्बन्धित जौनल मजिस्टेªट के मोवाईल पर तत्काल सूचित कर दे ताकि नकल करने एवं कराने वालों के विरूद्ध तुरन्त कार्यवाही की जा सकें।
उन्होंनें बताया कि नोएडा,भंगेल, सदरपुर, षर्फाबाद एवं चैखण्डी क्षेत्र में बनाये गये केन्द्रों के लिये आर0एन0 दास अधिषासी अभियन्ता लोनिवि को जौनल मजिस्टेªट बनाया गया है। जिनका मोवाइल नम्बर 9810915022 है। हबीबपुर तिलपता, सूरजपुर, रोजायाकूबपुर, वैदपुरा मिलक लच्छी तथा खेड़ी क्षेत्र के जौनल मजिस्टेªट जिला विकास अधिकारी मो0न0- 9451056822 होगंे। दुजाना, बम्बावड, बिसाहडा, उचंअमीपुर, बादलपुर, डेरी मच्छा एवं छपरौली के जौनल मजिस्टेªट एन.एन.गिरी अधिषासी अभियन्ता आरईएस मो0न0- 9654105290 बनाया गया है।
राजेष कुमार यादव उप जिलाधिकारी दादरी मो0न0-8860004400 को खटाना, कलोदा, दादरी क्षेत्र में पड़ने वाले सभी केन्द्रों के लिये जौनल मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। इसीप्रकार बच्चू सिंह उपजिलाधिकारी सदर मो0न0-9958000510 को साकीपुर, घोड़ी बछेड़ा, कैमराला, लुहारली, बसंतपुर क्षेत्र का जौनल मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। वीरेन्द्र कुमार उप निदेषक कृषि मो0न0-9235629561 को कासना, मायचा, नवादा, मण्डी ष्यामनगर तथा अस्तौली क्षेत्र का जोनल मजिस्टेªट बनाया गया है। परियोजना निदेषक डीआरडीए एस0 पी0 सिंह मो0न0- 9540622417 को हतेवाफार्म, दनकौर, मकनपुर खादर, धनौरी कला एवं खुर्द तथा पारसौल के लिये जोनल मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। और जोन संख्या-8 के लिये उपजिलाधिकारी जेबर सतीष चन्द षुक्ला मो0 नम्बर- 9717722318 को जौनल मजिस्टेªट बनाया गया है इनके क्षेत्र में आकलपुर म्याना, दयानतपुर, जहाॅगीरपुर, थौरा एवं जेबर के केन्द्रों सम्मलित किया गया है।

Comments are closed.