GAUTAM BUDH NAGAR DISTRICT MAGISTRATE’S OFFICE – PRESS RELEASE-02-12-13

Galgotias Ad

 

मिनी कामधेनू डेयरी योजना वर्ष 2013-14 के तहत

ईकाई स्थापित करने के लिये इच्छुक पषुपालकों को

39 लाख 26 हजार रूपये का ऋण 5 वर्ष के लिये ब्याज मुक्त

उपलब्ध कराया जायेगा इस ईकाई की कुल लागत 52 लाख 35

हजार होगी और पषुपालक को 13 लाख 9 हजार रूपये की ध्

ानराषि मार्जिनमनी के रूप में लगानी होगी।

मुख्य पषुचिकित्साधिकारी गौतमबुद्धनगर डा0

प्रभंजन षुक्ल ने इस सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते

हुये बताया कि इस योजना का लाभ पाने के लिये

लाभार्थी को पषुपालन का अनुभव हो और वर्तमान

में पषुपालन कर रहा हो तथा उसके पास डेयरी आवास आदि

के अलावा 1 एकड़ कृषि योग्य भूमि होनी चाहिये।

उन्होनें बताया कि इस योजना का लाभ पाने वाले

इच्छुक पषुपालकों को अपना आवेदन 10 दिसम्बर 2013

तक कमरा नम्बर 114 विकास भवन सूरजपूर में उनके कार्यालय

में जमा कराना होगा। इस योजना के बारे में विस्तार से

जानकारी प्राप्त करने के लिये ंदपउंसीनेइण्दपबण्पद पर भी

देख सकते है।

——————————–

जिलाधिकारी एच0एल0 गुप्ता ने कहा कि जनपद में

समन्वित बाल विकास कार्यक्रम के तहत जो सुविधायें षासन

स्तर से लाभार्थियों के लिये पहुॅचायी जा रही है

उनका पूरा लाभ ग्राम स्तर तक के सभी पात्र बच्चों एवं

माताओं को पहुॅचाने के लिये जिला स्तरीय अधिकारी एवं

विकास खण्ड के अधिकारी गण ऐसे प्रयास करें कि

संचालित योजना का भरपूर लाभ पात्र लाभार्थियों को

समयबद्धता के साथ पहुॅचे इस कार्य में किसी भी स्तर पर

लापरवाही क्षम्य नहीं होगी और यदि इस सम्बन्ध में

कोई षिकायत किसी प्रकार की प्राप्त होती है तो उसे बहुत

ही गम्भीरता से लेते हुये दोषी के खिलाफ कठोर

कार्यवाही की जायेगी।

श्री गुप्ता कलैक्टेªट के सभागार में बाल विकास

विभाग द्वारा गठित जनपद स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्याकंन समिति

की बैठक में अध्यक्षता करते हुये अधिकारियों को आवष्यक

निर्देष दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित सभी

आॅगनवाड़ी केन्द्रों को निर्धारित समय पर खोला

जाये और नियमित रूप से बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं

को पुष्टाहार नियमित रूप से वितरण कराया जाये। इसी के साथ

साथ सभी आॅगनवाडी़ केन्द्रों पर साफ सफाई,

सुलभ षौचालय तथा षुलभ पेयजल की उपलब्धता भी

मानकों के अनुसार सुनिष्चित करायी जाये।

जिलाधिकारी ने आॅगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों

के बजन मापने के सम्बन्ध में दर्षायें गये आकड़ों पर

नाराजगी व्यक्त की और कार्यक्रम विभाग के सभी अध्
ि
ाकारियों को कडे़ निर्देष दिये कि केन्द्रों पर जो

भी गतिविधियाॅ संचालित है उनका रिकार्ड पूरी तरह से

पंजिकाओं में रखा जाये यदि किसी केन्द्र पर निरीक्षण के

दौरान रिकार्ड दुरूस्त नहीं पाया जायेगा तो सम्बन्धित

केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि दिसम्बर माह में

कार्यक्रम विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाध्

ाान में चलने वाले बाल स्वास्थ्य पोषण कार्यक्रम को

पूर्ण क्षमता के साथ चलाकर सभी बच्चों तक इसका लाभ

पहुॅचाया जाये। इस कार्यक्रम में 9 माह से 5 वर्ष तक के

बच्चों को बिटामिन-बी की खुराक प्रत्येक पात्र बच्चें

तक पहुॅचायी जाये और जो बच्चें कुपोषण से ग्रसित है

उनका चिन्हिकरण करते हुये उन्हें मानकों के अनुरूप

पुष्टाहार वितरण किया जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर पी मिश्र, परियोजना

निदेषक डीआरडीए एस पी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी

वाणी वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक ज्योति प्रसाद, जिला बेसिक

षिक्षा अधिकारी अषोक कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारियों

ने भाग लिया।

——————————–

—-

प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना

(पी0एम0ई0जी0पी0) में जनपद गौतमबुद्धनगर के पात्र

लाभार्थियों को ग्रामीण क्षेत्रों में अपना रोजगार

आरम्भ करने के लिये ईकाई की स्थापना हेतु एक लाख

से अधिकतम 25 लाख रूपये तक का ऋण छूट के आधार पर उपलब्ध्

ा कराया जायेगा। इस योजना में लिये गये ऋण पर अनुसूचित

जाति/जनजाति/पिछड़ा वर्ग के लिये 35 प्रतिषत की छूट

तथा सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को लिये गये ऋण पर

25 प्रतिषत की छूट प्रदान की जायेगी।

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, निकट पुरानी चुंगी

गढ़ रोड़ मेरठ के मण्डलीय निदेषक एस0एस0 त्रिभुवन ने

जानकारी देते हुये जनपद गौतमबुद्धनगर के आम नागरिकों

का आहवान करते हुये कहा है कि जो व्यक्ति इस योजना

में लाभ लेना चाहते है वे विज्ञप्ति प्रकाषन के 15

दिनों के भीतर अपना आवेदन पत्र भरकर उनके कार्यालय

में डाक या सीधे जमा करा सकते है। आवेदन पत्र उनके

कार्यालय से अथवा विभाग की बैबसाईड

ूूूणअपबण्वतहण्पद से डाउन लोड कर सकते है। इस सम्बन्ध

में यदि कोई व्यक्ति उनके कार्यालय से जानकारी प्राप्त

करना चाहते है तो वे उनके कार्यालय के दूरभाष

संख्या-121-2647645, 2653288 पर या षनिवार एवं रविवार

को छोड़कर प्रत्येक कार्यालय दिवस में सम्पर्क स्थापित कर

सकते है।

——————————–

जनपद गौतमबुद्धनगर में उत्तर प्रदेष अनुसूचित जाति

वित्त एवं विकास निगम लि0, कमरा 118 विकास भवन सूरजपुर के

माध्यम से अनुसूचति जाति के गरीब एवं षिक्षित

बेरोजगार युवको को विभिन्न 14 टेªडों में

प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा यह प्रषिक्षण एक माह से तीन माह

का होगा और प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले युवक को

600 रूपये प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति के साथ साथ अध्ययन

सामग्री एवं टूलकिट्स भी प्रदान की जायेगी।

निगम के जिला प्रबन्धक कृष्णा प्रसाद ने जानकारी दी है

कि मोबाईल रिपेयरिंग, टैली एकाउन्टिंग, टेलर वैसिक

स्विगं आपरेटर, ब्यूटी पार्लर, प्लम्बरिंग मरम्मत एवं वेसिक

टैªक्टर मरम्मत में 3 माह, फेब्रीकेषन, पम्पसेट मरम्मत,

एवं डिजीटल फोटोग्राफी में 2 माह, तथा पावर सप्लाई

इन्वर्टर मरम्मत, आरमेचर वाईडिंग, एयरकन्डीषनर मरम्मत,

हाउस वाईरिंग एवं फ्रिज मरम्मत की टेªडों में 1 माह

का प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा।

उन्होंने जनपद वासियों का आहवान किया है कि

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये लाभार्थी को

18 से 40 वर्ष की आयु हो तथा आय प्रमाण पत्र ग्राम

में 19884 रूपये तथा षहरी क्षेत्र 25546 रूपये का होना

आवष्यक है। इसी प्रकार आवेदक जनपद का मूल निवासी

तथा अनुसूचित जाति का होना चाहिये और उसे अन्य किसी

षिक्षण संस्थान से छात्रवृत्ति न मिल रही हो। ऐसे पात्र

लाभार्थी अपना आवेदन पत्र सादे कागज पर जिस पर उसका पास

पोर्ट साईज का स्वप्रमाणित फोटो लगा हो उनके

कार्यालय में आगामी 6 दिसम्बर तक जमा करा सकते है। इस

सम्बन्ध मंे अधिकतम जानकारी भी उनके कार्यालय से किसी

भी कार्यदिवस में प्राप्त की जा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.