GAUTAM BUDH NAGAR DISTRICT MAGISTRATE’S OFFICE – PRESS RELEASE-09/01/14

जेबर तहसील के सभागार में जिलाधिकारी एच एल गुप्ता की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजित किया गया जिसमें कुल 90 शिकायतें आम नागरिकों के द्वारा दर्ज करायी गयी तथा दो शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों के माध्यम से करा दिया गया । इसके अलावा विगत तहसील दिवसों की 12 शिकायतें भी विभिन्न विभागों से सम्बन्धित लम्बित पायी गयी इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को कडे निर्देश दियें कि सभी शिकायतों का निस्तारण तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुये पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाये इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
तहसील दिवस में नगर के कुछेक नागरिकों के द्वारा टप्पल रोड पर हो रहे नाला निर्माण में घटियाॅ सामग्री प्रयोग करने की शिकायत की गयी इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि इसकी तकनीकी जाॅच करायी जाये और अपनी रिर्पोट प्रस्तुत की जाये ताकि दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा सकें। ग्राम करौली ग्राम में पट्टों पर अवैध कब्जे की शिकायत भी ग्रामीणों द्वारा की गयी इस सम्बन्ध में भी जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को तत्काल कार्यवाही कर अबैध कब्जे हटवाने के निर्देश दियें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आर पी मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आर के गर्ग, उप जिलाधिकारी अंजु लता, जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह, आदि अधिकारी गण मौजूद थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.