गौतम गंभीर की नयी पहल , कल से एक रुपये मिलेगा भोजन , ड्रीम प्रोजेक्ट को किया शुरू

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– दक्षिण भारत की अम्मा रसोई की तर्ज पर अब दिल्ली में भी इस तरह की रसोई में खाना मिलेगा। महज एक रुपया में इस रसोई में लजीज व्यंजन के साथ भूख मिटाई जा सकेगी।

 

पूर्वी दिल्ली में इस तरह की रसोई खोलने की पूरी तैयारी कर ली गई है। कल से यानी 24 दिसंबर से ही भूखे लोगों का पेट इस कैंटीन से भरेगा।

 

पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में एक रुपया में खाना मिलेगा। अम्मा रसोई की तरह खुलने वाली यह रसोई जल्द ही कोंडली विधानसभा क्षेत्र में भी खुलेगी। दोपहर का खाना महज एक रुपये में लोग खा सकेंगे। पूर्वी दिल्ली के सांसद व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिल्ली के गरीबों को खाना खिलाने का बीड़ा उठाया है। यह गंभीर का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है।

 

 

योजना के अनुसार दिल्ली के सभी विधानसभा में इस तरह की गंभीर रसोई खोलने की योजना है। इस रसोई में ही खाना बनेगा। एक प्लेट में चावल, दाल और दो सब्जियां मिलेंगी। इसमें टोकन सिस्टम होगा। टोकन लेने के बाद लोग इस कैंटीन में बैठ कर खाना खा सकेंगे। न तो बाहर खाना खा सकेंगे और न ही लोग खाना घर लेकर जा सकेंगे।

 

 

उल्लेखनीय है कि इस तरह की योजना पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी शुरू की थी। हालांकि एक रुपये की जगह 10 रुपये में पूड़ी-सब्जी खाने को दी जाती है। लेकिन गंभीर की रसोई में एक रुपये में भरपेट खाना बैठा कर खिलाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.