जिलाधिकारी एन पी सिंह ने जनपद के समस्त सन्निर्माण से 1⁄4भवन निर्माण1⁄2 से सम्बन्धित सभी श्रमिकों/कर्मकारों का आहवान किया है

Galgotias Ad

जिलाधिकारी एन पी सिंह ने जनपद के समस्त सन्निर्माण से 1⁄4भवन निर्माण1⁄2 से सम्बन्धित सभी श्रमिकों/कर्मकारों का आहवान किया है कि यदि उनके द्वारा जनपद के श्रम विभाग में अपना पंजीकरण कराया जाता है तो उन्हें तथा उनके परिवार को अनेकों सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकता है। श्री सिंह ने भवन निर्माण से जुडे़ सभी श्रमिकों को जानकारी देते हुये उन्हें अवगत कराया है इस योजना में जिन श्रमिकों को लाभ प्रदान किया जाता है उसमें 40 श्रेणी के श्रमिक सम्मलित है। जिलाधिकारी श्रमिकों की श्रेणी की जानकारी देते हुये बताया कि भवन निर्माण श्रमिकों में बैल्डिंग का कार्य करने वाला, बढई का कार्य करने वाला, कुआॅ खोदना, रोलर चलाना, छप्पर डालना, राजमिस्त्री,प्लम्बर, लौहार, मौजेक पालिष, सड़क बनाना, मिक्सर चलाना, पुताई, इलैक्टिक वर्क, हथौडा चलाना,

Comments are closed.