गौतम बुद्ध नगर : फेस मास्क न लगाने वालों पर अब सच में होगी कार्रवाई, पुलिस ने दी चेतावनी

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की वजह से शुक्रवार को जनपद गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा पैदल मार्च कर व्यापारियों, दुकानदारों एवं जन सामान्य को लाउडस्पीकर के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के बारे में जानकारी दी गई।

पुलिस आयुक्त के उप सूचना निदेशक दिनेश गुप्ता ने बताया कि लोगों को अवगत कराया गया कि 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, एक से अधिक बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती स्त्री और 10 वर्ष की आयु से नीचे के बच्चे घर के अंदर रहें।

उन्होंने बताया कि जन सामान्य को आगाह किया गया है कि बिना फेस कवर, मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें, सामाजिक दूरी का पालन करें, तथा सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकें। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर एक- दूसरे से कम से कम छह फुट की दूरी रखना जरूरी है। गुप्ता ने कहा कि सभी स्थानों पर थूकना पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.