Gems n Jewels launched their first of its kind online jewellery e- commerce website at Silver Spoon, Ghaziabad on 20th January.

Gems n Jewels launched
गाजियाबाद । जेम्स एन ज्वेल्स ने 20 जनवरी को सिल्वर स्पून, गाजियाबाद में ज्यलरी की पहली ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट लॉन्च की। मॉडल्स की म्यूजिकल पैरोडी के बीच में सोने और हीरे की मनोहर वेडिंग स्पेशल स्टेटमेंट ज्यूलरी के कलेक्शन को लॉन्च किया गया। वेबसाइट को इवेंट के दौरान ग्राहकों के लिए लाइव कर दिया गया था, जिससे अब वे अपनी पसंद की कस्टमाइज्ड ज्यूलरी को आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं।

कंपनी रत्न और ज्यूलरी के क्षेत्र में एक्स फैक्टर बढ़ाना चाहती है, क्योंकि स्त्रियों व पुरुषों, दोनों द्वारा पसंद किया जाता है। लूज़ डायमंड्स, डायमंड के फिनिश्ड पीसेज और चमकीले रत्नों के साथ जेम्स एन ज्वेल्स की विशिष्ट डिजाइंस को ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। कुंदन, पोल्की और शुद्ध सोने से निर्मित वेडिंग ज्यूलरी को उनकी लग्ज़री ज्वेल वेबसाइट की लॉन्चिंग के कार्यक्रम में प्रस्तुत किया गया। यह प्रस्तुति मॉडल्स द्वारा रैंप पाए 3 सिक्वेंस में की गई थी।
मिस अर्थ 2016, जो की कार्यक्रम की शो स्टॉपर थीं, ने डायमंड ज्यूलरी के सीक्वेंस को लोगों के सामने लॉन्च किया था। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच इन डिजाइंस को निहारा गया। इन्ही खास पलों के बीच वेबसाइट को लाइव किया गया। ई-कॉमर्स ज्यूलरी इंडस्ट्री में जेम्स एन ज्वेल्स एक प्रीमियम मार्क है, इस नाते ग्राहकों को यहाँ हर अवसर के लिए ब्रेसलेट्स, नेकलेस, कॉकटेल रिंग्स, इयररिंग्स और ज्यूलरी सेट्स की विविध डिजाईन उपलब्ध कराई जाएंगी।

‘ जेम्स एन ज्वेल्स’ की ओर से हम उन सभी दोस्तों और परिजनों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जो हर कदम पर हमारे साथ खड़े थे। उनके सहयोग से ही आज जेम्स एन ज्वेल्स हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा है।हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम अपने ग्राहकों को अनूठी डिजाइन के साथ ही भरोसेमंद प्रोडक्ट्स उपलब्ध करवाएं। इसी वजह से हमारी चीजों की क्वॉलिटी और कीमत दूसरों से हट कर होती है। जेम्स एन ज्वेल्स की पूरी टीम की तरफ से में आज के सभी स्पीकर्स का भी तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंग, जिन्होंने अपने धैर्य और अनमोल समय के साथ हमारे इस पल को और खास बनाया।

ई कॉमर्स पोर्टल की स्थापना में सीईओ श्री अजय सिंह, चेयरमैन श्री मनोज कुमार माहेशवरी और सीएफओ श्री प्रेम गुप्ता का विशेष योगदान रहा। जेम्स एन ज्वेल्स की ज्यूलरी में प्रयोग किए जाने वाले नगीनों का चुनाव अनुभवी जेमोलॉजिस्ट और इस क्षेत्र के जाने-माने ट्रेड एक्सपट्र्स द्वारा किया जाता है। हमारा मानना है कि स्त्री हो या पुरुष, आजकल हर कोई अपना खास स्टाइल स्टेटमेंट बनाने के लिए ही ज्यूलरी खरीदता है। आज के हलके जेवर कहीं से भी पुराने भारी जेवरों से कम नहीं हैं। यही हमारी स्टाइल को दूसरों से भिन्न करता है। ऑनलाइन माध्यम लॉन्च करने के पीछे एक ही वजह थी, कि भारत के किसी भी क्षेत्र में या विदेश में बसे हमारे ग्राहकों तक हमारी ज्यूलरी पहुंच सके। इस पोर्टल के माध्यम से हजारों नवयुवाओं को सही कीमत पर अच्छी क्वॉलिटी चीजें मिल सकेंगी।

जेम्स एन ज्वेल्स के स्ट्रैटेजिक अडवाइजर सुभांकर धर चौधरी कहते हैं, ‘हमारा मकसद है कि हम क्राफ्ट्समैनशिप, क्वॉलिटी और यूजर एक्सपीरियंस की बदौलत भारत व विदेश की पारंपरिक ज्यूलरी और जीवनशैली में कुछ बदलाव ला सकें। मि. सिंह ने बताया कि उनके यहां 2000 से अधिक अनोखी डिजाइंस उपलब्ध रहती हैं, जिनमें से ग्राहक आसानी से अपने लिए कुछ पसंद कर सकता है।

गायक एन एस चौहान की शानदार प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए, ‘पैसा-पैसा, शराबी कहते हैं, तमंचे पे डिस्को, साड्डी गलीÓ जैसे गानों ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

जेम्स एन ज्वेल्स के बारे में –

जेम्स एन ज्वेल्स की स्थापना 2015 में हुई थी, अपनी व्यावसायिक यात्रा को और मजबूत बनाने के लिए डिजाइंस को लेकर नए और अनूठे तरह के प्रयोग निरंतर किए जा रहे हैं। इसके लिए सर्वश्रेष्ठ क्वॉलिटी के नगीनों और रत्नों का चयन किया जाता है। इसी मेहनत व विचार के बलबूते जेम्स एन ज्वेल्स ने अपने ग्राहकों के साथ भरोसे का रिश्ता कायम किया है। उनका मकसद है कि वे इंडस्ट्री के स्टैंडर्ड का पालन करते हुए ग्राहकों की पसंद और जरूरतों का भी खयाल रख सकें।

जेम्स एन ज्वेल्स में ग्राहकों की पसंद के रत्नों को नए ट्रेंड के अनुसार बनाया जाता है, जिसमें उनकी विशिष्टïता और पवित्रता का ध्यान रखा जाता है। उनका ई-कॉमर्स पोर्टल अब ग्राहकों के लिए बिलकुल तैयार है, जिसमें एक से बढ़कर एक डिजाइंस को शोकेस किया जाएगा।
जेम्स एन ज्वेल्स अपने आप में एक अलग तरह का नया और विशिष्टï विचार है, इसको एक ऐसी खास टीम ने तैयार किया है, जो सोसाइटी में अपना बेंचमार्क स्थापित करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है। टीम हमेशा से चाहती थी कि अपने ऑनलाइन पोर्टल से वह मार्केट में नया ट्रेंड स्थापित कर सके। यहां बनने वाले जेवरों में जिन रत्नों का इस्तेमाल किया जाता है, उन्हें ट्रेड एक्सपट्र्स और जेमोलॉजिस्ट द्वारा खास तौर पर चुना जाता है, जिससे कि ग्राहक को उम्दा रत्न मिल सके। इसके लिए पूरी टीम बहुत मेहनत से एक-एक रत्न को ध्यान से समझकर अपना बेस्ट प्रोडक्ट तैयार करती है। जेम्स एन ज्वेल्स का अपने ग्राहकों से वादा है कि उन्हें मात्र एक क्लिक पर अपनी पसंद की चीजें अपने घर पर मिल सकेंगी।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.