गाजियाबाद के खोड़ा में पाँच मंजिला इमारत गिरने के बाद रात भर चला मलबा हटाने का कार्य , जाने क्या थी गिरने की वजह

ROHIT SHARMA / LOKESH GOSWAMI / JITENDER PAL

गाजियाबाद :– ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी और गाजियाबाद में बारिश के बाद बिल्डिंग गिरने का सिलसिला लगातार जारी है | शुक्रवार की देर शाम गाज़ियाबाद के खोड़ा में 5 मंजिला इमारत ढह गई , जिसमें 5 लोगों के दबे होने की आशंका है | जिसकी सुचना मिलते ही मौके पर आला अधिकारी पहुंचे , वही बचाव कार्य में गाज़ियाबाद पुलिस के अलावा एनडीआरफ की टीम मौके पर मौजूद है , मलवे को हटाने काम जारी है | बिल्डिंग गिरने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू कर दिया है , जो अभी तक जारी है | इलाके के लोगों की मानें तो बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले रास्ते से गुजरते समय इस बिल्डिंग से क्रेन की टक्कर हो गई थी | इस वजह बिल्डिंग में दरार आ गई, जिसके कारण बारिश के बाद यह इमारत ढह गई.|

साथ ही लोगों का कहना है की इस इमरात में एक कपड़े का शोरूम भी है , जिसमे लोग काम कर रहे थे , लेकिन अभी तक उन लोगों का कुछ भी पता नहीं चल पाया | क्या इस इमरात के गिरने से पहले लोगों को बहार निकाल दिया था , ये देखने वाली बात होगी | वही दूसरी तरफ ये भी पता चला है की इस इमारत की हालत खराब होने की वजह से इसे पहले ही खाली करा लिया गया था और यहां मरम्मत का काम चल रहा था | कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से यह इमारत शुक्रवार को ढह गई |

वही इस मामले में मौके का जायजा लेने पहुंची गाज़ियाबाद की डीएम रितु माहेश्वरी ने कहा कि इमारत की हालत ठीक नहीं थी | ये 8 से 10 साल पुरानी थी , इसमें पहले से ही दरार पड़ी हुई थी , अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है | मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है | इसके पहले नोएडा के शाहबेरी में दो इमारते गिर गई थी , जिसमे 9 लोगों की मौत हो गई थी| इसके कुछ दिन बाद ही गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर कॉलोनी में 5 मंजिला इमारत गिर गई थी |

एसपी (सिटी) आकाश तोमर का कहना है कि इमारत में फिलहाल कोई मौजूद नहीं था। वहीं गाजियाबाद की डीएम रीतू महेश्वरी भी घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने टेन न्यूज़ के साथ बातचीत में कहा कि बिल्डिंग काफी पुरानी थी और जर्जर हालत में थी, जिसकी वजह से वहां कोई नहीं रहता था। हादसे के वक्त भी इमारत में कोई मौजूद नहीं था, जिसकी वजह से घटना में किसी के भी हताहत होने की आशंका नहीं है।

गाज़ियाबाद के एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है कि मौके पर एनडीआरएफ की टीम बचाब कार्य मे जुटी हुई है । फिलहाल सूचना मिली है कि मलबे में कुछ लोगों के दबे हुए , जिसको लेकर तेजी से कार्य चल रहा है , जिससे कोई भी व्यक्ति अगर फसा हुआ है तो उससे बाहर निकाला जा सके । एनडीआरफ के 100 सदस्य मोके पर मौजूद है ।

खोड़ा की चैयरमेन रीना भाटी का कहना है कि नगरपालिका की तरफ से मलबे को हटाने के लिए सारे कर्मचारी और अधिकारी मौके पर बचाव कार्य कर रहे है । वही अवैध इमारत को लेकर उनका कहना है कि इस मामले में पहले ही जिलाधिकारी ने आदेश दिए थे कि इस इमारत को खाली कर दे । वही दूसरी तरफ उनका कहना है कि खोड़ा में बन रही अवैध इमारत को लेकर नगरपालिका कार्यवाही कर रही है । आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी , जिससे आगे चलकर कोई घटना न हो |

खासबात ये है की जब पुरानी इमारत में कुछ दिन पहले हेडरा घुस गया था। उस वक्त मकान में दरार आ चुकी थी और आशंका जताई जा रही थी कि इमारत कभी भी गिर सकती है। इसके बावजूद प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया। ये सवालिया निशान प्रशासन के खिलाफ खड़े होते है |


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.