उ0प्र0राज्य महिला आयोग द्वारा जनपद गाजियाबाद की महिलाओं के उत्पीडन की समस्याओं की सुनवाई

Galgotias Ad

उ0प्र0राज्य महिला आयोग द्वारा जनपद गाजियाबाद की महिलाओं के उत्पीडन की समस्याओं की सुनवाई एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा हेतु उ0प्र0राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्य श्रीमती राजवतीदेवी चौधरी दिनांक 06मई,2015 को पूर्वान्ह 11-00बजे से 4-00बजे तक लो.नि. वि.गेस्ट हाऊस में उपस्थित रहेगी ।

मा0सदस्य उ0प्र0राज्य महिला आयोग श्रीमती राजवतीदेवी चौधरी ने कहा है कि कोई भी महिला उक्त तिथि को उपस्थित होकर अपने उत्पीडन प्रार्थना पत्र एवं समस्या उनके समक्ष प्रस्तुत कर सकती है,जिसकी मौके पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ त्वरित निस्तारण कराया जाएगा । इस अवसर पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेगें ।

गाजियाबाद,05मई: :जनसामान्य की समस्याओं को त्वरित  को शीघ्र न्याय देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विमल कुमार शर्मा की अध्यक्षता में लोनी तहसील दिवस आयोजित किया गया । उन्होंने तहसील दिवस में फरियादियों की समस्याओं/जनशिकायतों को सुनकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पीडितों एवं जरुरतमंद लोगों की समस्याओं को पूर्व गम्भीरता के साथ प्राथमिकता पर त्वरित निस्तारित करें तथा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से जरुरतमंद पात्र लोगों को शतप्रतिशत लाभान्वित किया जाय। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर कोई उदासीनता एवं लापरवाही बर्दास्त नही की जिलाधिकारी के समक्ष कुल 18 जनसस्यायें/जनशिकायते प्राप्त हुई,जिसमें से मौके पर 4 का निस्तारण किया गया । शेष जनसमस्यायें जांच से सम्बन्धित होने के कारण उन्हें सम्बन्धित विभागों को प्रेषित की गई ,जिन्हें निर्धारित समय में आवश्यक जांच कराकर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए ।

उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीडितों की समस्या का समय से निस्तारण कर उसकी सूचना उन्हें अवश्य उपलब्ध करायी जाय । इस अवसर पर अधिकतर समस्यायें नगरपालिका परिषद,राजस्व,पुलिस आदि विभागोें की थी लोनी तहसील दिवस में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहकर मौके पर समस्याओं के निस्तारण में सहयोग प्रदान किया गया । जिलाधिकारी ने गत तहसील दिवस की लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरण के सम्बन्ध जानकारी प्राप्त की गई। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पूर्ण तत्परता एवं समयबद्वता के साथ काम करें,जिससे इन लाभकारी योजनाओं का पात्र जरुरतमंद लोगों तक पहुॅच सकें । उन्होंने कहा इन योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दास्त नही की जाएगी ।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिहॅ ने पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवंाछनीय तत्वों पर कडी नजर रखने तथा पीडितों के साथ बेहतर व्यवहार कर उन्हें त्वरित न्याय प्रदान करने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी श्री शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोनी का भी निरीक्षण किया । उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में दवाओं ,मरीजों एवं अन्य व्यवस्थाओं के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की । उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे आम जन को सभी प्रकार के स्वास्थ्य टीकें एवं अन्य सुविधायें प्राथमिकता पर उपलब्ध इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण करुणेश,उप जिलाधिकारी लोनी जयपाल सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अजेय अधिशासी अधिकारी नगरपालिका लोनी डी.के.राय एवं जिला स्तरीय

गाजियाबाद,05मईः : मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद डा. अजेय अग्रवाल ने बताया कि गर्भवती महिलाओं तथा 02 वर्ष तक के बच्चों को लाभान्वित करने के लिए जनपद में 07 मई से 14 मई 2015 तक मिशन इन्द्रधनुष अभियान चलाया जायेगा । इस अभियान में होने वाली टी.बी.,काली खांसी,गलघोटूं,टिटनेस हेपेटाई- टिस बी,खसरा एवं पोलियों जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिये टीके लगाये जाएगें । ये टीके जनपद के समस्त केन्द्रों व टीकाकरण केन्द्रों पर मुफत लगाये जाएगें । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस अभियान के प्रारम्भ में दिनांक 06 मई 2015 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद में अपरान्ह 12-30 बजे एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई है,जिसमें सभी प्रिण्ट/इलेक्ट्रोनिक मीडिया के सम्पादक/संवाददाताओं को आमंत्रित किया गया है । अतः आप निर्धारित तिथि एवं समय पर पधारने का कष्ट करें । गाजियाबाद,05मईः : जिलाधिकारी विमल कुमार शर्मा ने जनपद के सभी नागरिकों को सूचित किया है कि वे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों को आधार कार्ड से लिंक किये जाने हेतु दिनांक 17 मई, 14 जून एवं 19 जुलाई (रविवार)को विशेष अभियान दिवस निर्धारित किया गया है,जिसमें सभी बूथ लेबिल आफिसर अपने-अपने मतदेय स्थलों पर उपलब्ध रहकर प्रातः10-00बजे से सांय 4-00बजे तक मतदाताओं से मतदाता पहचान पत्र संख्या को आधार कार्ड से लिंक किये जाने हेतु निर्धारित प्रारुप अनुलग्नक-क पर हार्ड कापी में आधार प्रस्तुत करने के लिए निर्वाचक का नाम, फोटो पहचान पत्र ,आधार पत्र /कार्ड की फोटो प्रति प्राप्त की जानी है । उक्त कार्य जनपद के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता पंजीकरण केन्द्रों

मतदेय स्थलों पर उपस्थित बीएलओ को आधार कार्ड से लिंक किये जाने हेतु उक्त वांछित सूचना उपलब्ध कराने का कष्ट करें। साथ ही त्रुटिपूर्ण कार्ड को संशोधन कराने हेतु फार्म-8 तथा डुप्लीकेट नाम हेतु प्रारुप-7 एवं उसी विधान सभा क्षेत्र में निवास बदलने हेतु प्रारुप-8ए में आवेदन बीएलओ को

Comments are closed.