सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में गुरूद्वारा कमेटी ने शुरू की कन्या बचाओ मुहिम

Galgotias Ad

सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में गुरूद्वारा कमेटी ने शुरू की कन्या बचाओ मुहिम
सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में गुरूद्वारा कमेटी ने शुरू की कन्या बचाओ मुहिम

दिल्ली में लड़कीयों की जन्मदर को लड़को के मुकाबले बढाने के लिए दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंध अधीन चलते गुरू हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल हरिगोबिंद इनक्लेव एवं सिख विरसा फाउंडेशन के सहयोग से पी.एस.के. हाॅल लक्ष्मी नगर में संास्कृतिक कार्यक्रम करवाया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों को पेश करते हुए समाज में औरत के महत्व को दर्शाया गया है। गुरू नानक साहिब के महान उपदेश “की राजाओं की जननी मां को कैसे बुरा कहा जा सकता है“, पर पहरा देने की लोगो को प्रेरणा देते हुए दिल्ली कमेटी अध्यक्ष मनजीत सिंह जी.के. ने लड़कीयों को उच्च शिक्षा दिलवाने की भी अपील की। शिरोमणी अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल द्वारा पंजाब में लड़कीयों की जन्मदर को बढ़ाने के लिए चलाई जा रही “नन्ही छांव मुहिम“ से भी उन्होंने लोगो को प्रेरणा लेने की अपील की।
इस अवसर पर दिल्ली कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्दर सिंह खुराना, उपाध्यक्ष तनवंत सिंह एवं मुख्य सलाहकार कुलमोहन सिंह ने अपने विचारो को पेश करते हुए मौजूदा समय में स्त्रीयों को सामाजीक, राजनैतिक और कानूनी तौर पर ताकत देने की जरूरत बताई। आए हुए मेहमानो का इस अवसर पर स्वागत स्कूल के वाईस चेयरमैन जतिन्दर पाल सिंह गोल्डी, मैनेजर मनमोहन सिंह और प्रिंसीपल जसमीत कौर ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.