सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में गुरूद्वारा कमेटी ने शुरू की कन्या बचाओ मुहिम
दिल्ली में लड़कीयों की जन्मदर को लड़को के मुकाबले बढाने के लिए दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंध अधीन चलते गुरू हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल हरिगोबिंद इनक्लेव एवं सिख विरसा फाउंडेशन के सहयोग से पी.एस.के. हाॅल लक्ष्मी नगर में संास्कृतिक कार्यक्रम करवाया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों को पेश करते हुए समाज में औरत के महत्व को दर्शाया गया है। गुरू नानक साहिब के महान उपदेश “की राजाओं की जननी मां को कैसे बुरा कहा जा सकता है“, पर पहरा देने की लोगो को प्रेरणा देते हुए दिल्ली कमेटी अध्यक्ष मनजीत सिंह जी.के. ने लड़कीयों को उच्च शिक्षा दिलवाने की भी अपील की। शिरोमणी अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल द्वारा पंजाब में लड़कीयों की जन्मदर को बढ़ाने के लिए चलाई जा रही “नन्ही छांव मुहिम“ से भी उन्होंने लोगो को प्रेरणा लेने की अपील की।
इस अवसर पर दिल्ली कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्दर सिंह खुराना, उपाध्यक्ष तनवंत सिंह एवं मुख्य सलाहकार कुलमोहन सिंह ने अपने विचारो को पेश करते हुए मौजूदा समय में स्त्रीयों को सामाजीक, राजनैतिक और कानूनी तौर पर ताकत देने की जरूरत बताई। आए हुए मेहमानो का इस अवसर पर स्वागत स्कूल के वाईस चेयरमैन जतिन्दर पाल सिंह गोल्डी, मैनेजर मनमोहन सिंह और प्रिंसीपल जसमीत कौर ने किया।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.