जी.एल. बजाज इंस्टीटयूट में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

Lokesh Goswami Ten News Delhi :

Galgotias Ad

जी.एल. बजाज संस्थान ग्रेटर नोएडा के प्रबंधन विभाग के तत्वाधान में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन सिगनि फेकेन्स आॅफ काम नेरिववेल नेस इन कारपोरेट वर्क लाइफ वैलेन्स विषय पर आयोजित किया गया।सेमिनार का शुभारम्भ माँ सरस्वती की वन्दना दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ।इस अवसर पर प्रबन्ध संस्थान के डीन प्रो. डाॅ. मुकुल गुप्ता जी ने आये हुये अतिथियों के बुके प्रदान कर स्वागत किया तथा छात्रों को छात्र जीवन व व्यवसायिक जीवन के अन्तर तथा इनमें सामन्जस्य स्थापित करने की शिक्षा दी।सेमिनार की मुख्य वक्ता सुमिता भदरी में प्रबन्धक कम्युनिटी आउटरिच, माइन्ड पाइ पर व श्स्ती सिन्हा प्रबन्धक इनोवशन, माइन्डपाइपर ने प्रबन्धन के छात्रों को बताया की छात्र जीवन और व्यवसायिक जीवन दोनो में अन्तर होता है।जब एक छात्र प्रवन्धन की शिक्षा पूरी कर व्यवसायिक जीवन में प्रवेश करता है तो उसे अनेकचुनौतियों का सामना करना पडता है जिसकेपरिणाम स्वरुप उसका नीजि जीवन और व्यवसायिक जीवन दोनो प्रभावित होता है और वह मानसिक रुप से परेशान हो जाता है और तनाव की स्थिति आ जाता है।जो उसके करियर ग्रोथ को प्रभावित करता है।अतः छात्रोंको अपनी निजी व व्यवसायिक जिन्दगी में समानता तथा मानसिक तनाव से मूक्ति के लिए योग व मेडीटेशन करना चाहिये जिसमें छात्रो का मानसिक तनाव कम होगा और वे एका ग्रहो कर करियर ग्रोथ पर काम कर सकेगें।सेमिनार के अंत में प्रबन्धन विभाग की प्रमुख प्रो. डाॅ. दीपा गुप्ता ने आये हुये वक्ताओं काआभार व्यक्त किया।और छात्रों को वक्ताओं से प्रेरणा लेकर आगे बढने की सीख दी तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की। यह सेमिनार डाॅ. ए.पी.जे. अब्दूल कलाम विश्वविद्यालय लखनउ के इन्डक्सन प्रोग्राम के तहत प्रस्तावित है इस सेमिनार ने प्रबन्धन विभाग के समस्त छात्र और शिक्षक गण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.