दिल्ली :– फ़िल्म “नायक” की तर्ज पर अब दिल्ली सरकार भी पूरी तरह से ‘एक्शन मोड’ में आ गई है। दिल्ली सरकार के मंत्री खुद दिल्ली के निवासियों से मिलकर उनकी शिकायते सुन रहे है , साथ ही अपने अधिकारियों को निर्देश दे रहे है कि तत्काल प्रभाव से लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जाए ।
आपको बता दे कि दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय जीबी पंत अस्पताल में मिनिमम वेजेस से जुड़ी समस्याओं को सुनने पहुंचे । अस्पताल के कर्मचारियों ने उनके सामने कई तरह की समस्याएं रखी जिनमें सरकार की ओर से बनाए गए नियमों का उल्लंघन भी हो रहा था ।
गोपाल राय ने सभी की शिकायते सुन उसका समाधान बताया , दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मिनिमम वेजेस को सख्ती से लागू करने के लिए दिल्ली सरकार एक बार फिर से प्लान बनाएगी।
दरअसल कर्मचारियों ने श्रम मंत्री को बताया कि उनको समय से वेतन नहीं मिलता। जांच करने पर पाया गया कि कर्मचारियों को 15 तारीख के बाद वेतन दिया जाता है। इस पर गोपाल राय ने चेतावनी देते हुए समय पर वेतन देने का आदेश दिया।
कुछ लोगों का कहना था कि उनको बिना किसी कारण से नौकरी से निकाल दिया गया। जिस पर मंत्री ने उन्हें फिर से बहाल करने का आश्वासन दिया।
कुछ लोगों की शिकायत थी कि उनको चेक में पूरी तनख्वाह दी जाती है लेकिन उससे पहले उनसे एडवांस में कैश ले लिया जाता है। उनको मिनिमम वेजेस के हिसाब से वेतन नहीं मिलता और सरकार को चूना लगाया जाता है। इस मामले में राय ने कंपनी के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए।
गोपाल राय का कहना है कि मुख्य सचिव ने इससे पहले अधिकारियों के साथ बैठक कर मिनिमम वेजेस को लागू करने के आदेश दिए थे , हालांकि अब जो भी कुछ सामने आ रहा है उस हिसाब से इस पर दोबारा काम किया जाएगा ।