बेजुबां बेटे की तलाश में दर-बदर भटक रही मां.

एक मां अपने बेजुबां मासूम बेटे को पिछले दस दिन से तलाश कर रही है। पीडिता का दस वर्षीय बेटा पिछले सात दिनों से गुमशुदा है। जिसकी
शिकायत पुलिस से कर चुकी है। लेकिन पुलिस
बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। जिसके चलते पीडिता अपने
गुमशुदा बच्चे की खाज खबर के लिए लगातार कोतवाली के चक्कर काट रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आगरा की रहने वाली ममता कुमारी अपने बच्चों के
साथ ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर में किराए का मकान लेकर रहती है। वह स्वम
ग्रेटर नोएडा के कैलाश हाॅस्पिटल में आया के पद पर नौककरी करती है। जिसके
पति की एक वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। जिसके चलते वो अपने तीन बच्चों को घर
पर छोडकर डयूटी के लिए जाया करती थी। एक दिसंबर को जब वह डयूटी से शाम को
घर पहुंची तो पता चला कि उसका दस वर्षीय बेजुबां बेटा नीरज गायब है।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.