आई0आई0एम0टी0 कॉलेज में वार्षिकोत्सव व छात्रवृत्ति वितरण समारोह
lokesh goswami
आई0आई0एम0टी0 कॉलेज में वार्षिकोत्सव व छात्रवृत्ति वितरण समारोह आई0आई0एम0टी0 कॉलेज में वार्षिकोत्सव व छात्रवृत्ति वितरण समारोह ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित आई0आई0एम0टी0 कॉलेज में वार्षिकोत्सव व स्कॉलरशिप डे का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज के मेधावी छात्र को बेहतर परीक्षा परिणाम और उपस्थिति के आधार पर स्कॉलरशिप दी गई। छात्रों ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री पंकज सिंह (महासचिव), भारतीय जनता पार्टी (उ0प्र0) थे। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में कहा कि बहुत से अभिभावक कर्ज लेकर छात्रों को पढ़ाते है, घर गिरवी रख देते है, आभूषण बेच देते है, ये सब अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए करते है। यह छात्रवृत्ति छात्रों के लिए अभिप्रेरणा के रूप में कार्य करेंगी। उन्होंने भगवान राम व हनुमान का उदाहरण दिया। भारत के विश्वविद्यालयों में उन्होंने तक्षशिला व नालन्दा जैसे विश्वविद्यालयों के उदाहरण भी दिये। यहाँ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आई0आई0एम0टी0 के चेयरमैन श्री योगेश मोहनजी गुप्ता व मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कॉलेज के चेयरमैन श्री योगेश मोहनजी गुप्ता ने कहा कि कॉलेज प्रतिभाशाली छात्राओं को आगे बढ़ने व अभिप्रेरणा के लिए स्कॉलरशिप देता है। छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए आई0आई0एम0टी0 कॉलेज की तरफ से श्री पंकज सिंह के कर कमलों द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की गई। जिसमें 85 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले बी0फार्मा की पूजा व शालू सिंह को 40 हजार रूपये के चैक प्रदान किये गये। 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 20 हजार रूपये का चैक प्रदान किया गया जिनके नाम है अनुराधा किरन, आयूषी शुक्ला व ज्योति कुमारी भगत। 80 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पांच हजार रूपये का चैक तथा 95 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्रों को पांच हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। अलग-अलग ब्रांच के 12 टापर छात्रों को दुबई ट्रिप के लिए चयनित किया गया। कॉलेज के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया कि उन्होने अपना अमूल्य समय देकर समय देकर परिश्रम करने वाले छात्रों को प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री नवाब सिंह नागर पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, श्री सतेन्द्र सिसौदिया, श्री विजय मोहनजी डॉ0 अशोक श्रीवास्तव, डॉ0 सीमा शर्मा, डॉ0 एम0पी0 सिंह, डॉ0 मल्लिकार्जुन, श्री उमेश कुमार, डॉ0 एस0एन0 मिश्रा, श्री ए0पी0 सिंह, डॉ0 प्रभात विश्वकर्मा, डॉ0 चन्द्रशेखर यादव, व आई0आई0एम0टी0 के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Comments are closed.