जीपीएल क्रिकेट मैच में हितेन्द्र सिंह विशनपुरा ,मांजीराम को गौतमबुद्ध के स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया
lokesh goswami
जीपीएल क्रिकेट मैच में हितेन्द्र सिंह विशनपुरा ,मांजीराम को गौतमबुद्ध के स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जी पी एल के अंतर्गत कल 11/5/2015 को 6 टीमों के बीच 3 मैच खेले गए जिसमे पहला मैच सर्फाबाद A और बरौला के बीच खेला गया सर्फाबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 79 रन बनाये और बरौला की टीम को 8 विकेट 61 रन से हरा दिया और योगेश ने 3 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट लिए बॉब्बी यादव मेंनऑफद मैच के हक दार बने 24 बॉल में 18 रन 2 विकेट प्राप्त किये दूसरा मैच सर्फाबाद B और सोरखा के बीच खेला गया सर्फाबाद B की टीम ने टॉस जीत कर सोरखा को बल्लेबाजी करने को कहा सोरखा की टीम ने 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 91 रन बनाये सोरखा की तरफ से कोसल 22 बॉल में 27 रन दीपक 20 बॉल में 25 रन बनाये और सर्फाबाद की तरफ से संजय ने 3 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किये बिजेंद्र ने 3 ओवर में 15 रन 1 विकेट प्राप्ति कि इसके बाद में सर्फाबाद की पूरी टीम 14.2 ओवर में समिट गई सोनू सर्फाबाद 22 भोपाल 16 सौ का पुरुस्कार प्राप्त किया मैन ऑफ़ द मैच के विजेता मेसी 3 ओवर में 10 रन 3 विकेट प्राप्त किये तीसरा मैच सिरसा से सवेरी का हुआ और 10.3 ओवर में सिमिट कर 63 रन बना कर मैच जीत लिया मेन ऑफ़ द मैच बबलू ने प्राप्त किया 3 ओवर में 17 रन 4 विकेट प्राप्त किये इस क्रिकेट मैच का आयोजन रविन्द्र भाटी ने किया और बताया कि समाज सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान है हितेन्द्र सिंह विशनपुरा ,मांजीराम को गौतमबुद्ध के स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया और उन्होंने बताया कि बुधवार को होने बाले क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि के रूप में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऐ सी ओ हरीश वर्मा होंगे
Comments are closed.