ढाई वर्ष की बच्ची का अपहरण कर फिरोती माँगने बाला गिरफ्तार

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI ढाई वर्ष की बच्ची का अपहरण कर फिरोती माँगने बाला गिरफ्तार ढाई वर्ष की बच्ची का अपहरण कर फिरोती माँगने बाला गिरफ्तार अपहरणकर्ता  कमलेश उर्फ़ शंकरपाल शर्मा निवासी गाँव नवीपुर थाना कोतबाली जनपथ एटा  जो  पिछले दो साल से भंगेल में किराये पर रहता हें  पंचायत घर भंगेल के सामने विनोद शर्मा के मकान में बिना आईडी प्रूफ दिए रह रहा था पडोसी सतवीर और उसके परिवार से सम्बन्ध बना कर उनकी ढाई वर्ष की बच्ची का अपहरण कर एक लाख रुपए की फिरोती मांगी मोबाइल दुकानदार से साठ गाठ करके फर्जी नाम पते  पर एक सिम व् मोबाइल ख़रीदा पुलिस ने घटना को सर्विलांस की मदद से कमलेश को गिरफ्तार कर लिया हे

Comments are closed.