जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में वृहस्पतिवार को तिलपता, जलालपुर, की हुई जीत फ्री क्वाटर फाइनल में

LOKESH GOSWAMI  ग्रेटर नोएडा  वेस्ट में चल रहे जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में वृहस्पतिवार को 4 टीमों के बीच फ्री क्वाटर फाइनल मैच खेल गया जिसमे पहला मैच तिलपता व् सिरसा के बीच हुया जिसमे सिरसा ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का  निर्णय लिया और तिलपता की टीम ने निर्धारित 18 ओवर में 177 रन बनाये जिसमे श्याम ने 21 बॉल में 46 रन बनाये व् अरविन्द ने 45 बॉल में 75 रन बनाये जबाब में सिरसा की टीम ने 16. 4 ओवर में ऑल आउट होकर 141 रन ही बना सकि  तिलपता ने 36 रनों से विजय प्राप्त कि दूसरा मैच जलालपुर व् नयाना के बीच खेल गया जिसमे जलालपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का  निर्णय लिया निर्धारित 16 ओवर में 104 रन का लक्ष्य रक्खा  जिसमे प्रेमवीर ने 19 बाल में 23  बनाये योगेश नागर ने 23 बॉल में 25 रन बनाये व् रविन्द्र भाटी ने 19 बाल में 17 रन बनाये जबाब में नयना की टीम ने 15. 2 ओवर में 72 रन ही बना सकी और जलालपुर की टीम ने 32 रनों से शानदार जीत हासिल की इस मोके पर बाबू हिन्दुस्तानी ,बाबा चिंताराम ,सेरसिंह नागर , विकाश ,कर्मवीर , विपिन ,हरेन्द्र नागर , राजसिंह सुन्दर भाटी तुगलपुर ,कुलदीप नवीन नागर  बेबी नागर , भुवनेश नागर , जित्तू मिल्क आदि लोग मौजूद थे

Comments are closed.