एक्टिव सिटीज़न टीम ने जापानीज पार्क सहित अन्य पार्कों में वृक्षारोपण किया

LOKESH GOSWAMI 

आज शुक्रवार को एक्टिव सिटीज़न टीम ने  सेक्टर बीटा-एक के जापानीज पार्क सहित अन्य पार्कों में वृक्षारोपण किया , जिसमें  मुख्य अतिथि ग्रेटर नोएडा  अथॉर्टीय  के एसीओ मानवेन्द्र सिंह ने  पौधा रोपण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सभी को एक पेड़ जरुर लगाना चाहिए। एक्टिव सिटिजन टीम ने कहा कि  मानसून सीजन में 25 जुलाई को प्रत्येक एक परिवार  एक पौधा लगाएगा और उस पौधे को अपने घर के सदस्य की तरह देखभाल करेगा, और ये निश्चित करेगा कि वो पौधा एक पेड़ का रुप ले ।ग्रेटर नोएडा  शहर को हरा भरा के रुप में पहचान देने के लिए हर नागरिक अपनी योगदान दे ताकि शहर हरा भरा बन सके। एक्टिव सिटिजन टीम के सदस्य इस मुहिम के प्रचार प्रसार के लिए टोली बनाकर पम्पलेट, पोस्टर, बैनर के माध्यम से जागरुकता अभियान 25 जुलाई को चलाएंगे, और कोशिश रहेगी कि घर-घर तक अपना संदेश पहुंचाने में कामयाब हो।आज इस अभियान की शुरुआत के अवसर पर सरदार मंजीत सिंह , हरेन्द्र भाटी , आलोक सिंह  , अंजू पुंदोर , जतन  भाटी, अनुजा तिवारी , आलोक नागर , प्रदीप मुखिया , राहुल भाटी ,नीतिश्री , सुनील प्रधान , मोहित भाटी, चाचा हिंदुस्तानी, सुनील भाटी ,संजीव गुप्ता आदि लोग मौजूद थे

Comments are closed.