आज भारतीय जनता पार्टी के सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने कलेक्टेट में जिला अधिकारी एनपीसिंह उपस्थित न होने के कारण डिप्टी कलेक्टेट प्रीती जैसवाल को ज्ञापन सौपा

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI आज भारतीय जनता पार्टी के सेकड़ो कार्यकर्ताओ  ने कलेक्टेट में  जिला अधिकारी एनपीसिंह उपस्थित न होने के कारण डिप्टी कलेक्टेट प्रीती जैसवाल को ज्ञापन सौपा  इस मोके पर जिला संयोजक श्री सतीश गोयल जी ने कहां की  प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यस्था पर चर्चा करते हुए कहा की आये दिन जिले में अपराध बढ़ रहा है जैसे  लूट ,डकैती मडर ,रंगदारी ,वारदात बढ़ती जा रही है प्रदेश सरकार इस पर लगाम कियो नही दे रही सहसंयोजक देवेन्द्र बैसला  ने कहा कि विधुत आपूर्ति शहरी क्षेत्र में 24 घण्टे एवं ग्रामीण क्षेत्र में 16 घण्टे होनी चाहिए और  उधोगो के पलयान के कारणों में बिजली मंहगी व् लचर कानून व्यवस्था है युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रवि जिन्दल ने कहा कि किसानो को सिंचाई करने के लिए नहरो में पानी नहीं आ रहा है और उन्होंने यह भी कहा किसानो की फसल पिछले दिनों पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है जव तक किसान समृध्द नहीं होगा  इससे व्यापारियों का व्यापार प्रभावित नहीं हो सकता मीडिया प्रभारी अमरजीत ने कहा प्रदेश के प्रत्येक विभाग में भयंकर भ्र्ष्टाचार हो रहा है जहा पर  बिना पैसे के कोई बात करने को राजी नहीं होता साथ में कानून व्यवस्था में सुधार एवं निगरानी आयोग के गठन की मांग की भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ जिला गौतमबुद्ध नगर इकाई दुवारा राज्यपाल  महोदय को व्यापारियों के अनेक समस्याओ से अवगत करने एवं उसमे तत्काल सुधार लाये  इस मोके पर संजय भाटी ,मुकुल गोयल ,अनिल शर्मा ,प्रेम चंदेल ,रामकुमार वर्मा , विकाश नागर ,गर्वित गोयल ,मुकेश शर्मा ,शुभम  गोयल ,हरीश कुमार ,सुनील शर्मा ,अनुपम तायल चेतन अम्रपाल ,सुमित पण्डित  ,नितिन पण्डित ,चेनपाल प्रधान आदि लोग मौजूद थे

 

Comments are closed.