किरोड़ी सिंह बैसला की महापंचायत 28 जून को दुजाना गाँव में होगी सभा को सफल बनाने में जुटी अखिल भारतीय गुर्जर परिषद की टीम

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI किरोड़ी सिंह बैसला की महापंचायत  28 जून को दुजाना गाँव में होगी सभा को सफल बनाने में जुटी अखिल भारतीय गुर्जर परिषद की टीम  आज ग्राम बदोली बांगर व् लुहारली गाँव में अखिल भारतीय गुर्जर परिषद की मीटिंग हुयी जिसमे लुहारली गाँव में पंचायत की अध्यक्षता ओमकार निशंक जी ने की जबकि बदोली गाँव की मीटिंग की अध्यक्षता फिरे प्रधान जी ने की  पंचायत का उद्देश्य राजस्थान गुर्जर आंदोलन की अगुवाई कर रहे गुर्जर नेता श्री किरोड़ी सिंह बैसला की सभा में जो 28 जून दिन रविवार को 10 बजे  दुजाना ग्राम में महासभा होगी उसमे पहुचने के लिए लोगो से ज्यादा से ज्यादा अपील की है अखिल भारतीय गुर्जर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र भाटी ने बताया कि 20 जून को कोन्डली में आठ गाँव की बड़ी पंचायत की जाएगी जिसमे केंद्र सरकार के आरक्षण को 9 वी अनुसूचि में डालने के लिए अनीति तैयार  की जाएगी और आगे देश में बड़ी सभाओ के लिए प्रचार किया जायेगा गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर पुरे देश में आठ बढ़ी महासभा होंगी जिसमे सर्वप्रथम पहली सभा जिला गौतमबुद्ध नगर के दुजाना गाँव में होगी इस अवसर पर समाजसेवी आजीपाल प्रधान , श्री बाजीराम नागर ने भी अपने विचार रखे  इस मोके पर जतन भाटी ,आलोक नागर ,संता प्रधान ,नरेंद्र प्रधान ,जिलाध्यक्ष प्रदीप भाटी ,राजू भाटी पाली ,अनिल टाईगर ,महेश कसाना ,बृजेश भाटी ,सुभाष कसाना ,कॅवर सिंह हरसाना ,सुनील प्रधान ,लाट  साहव लोहिया,डॉ व्रह्म सिंह कसाना , श्यामी प्रधान कोंडी ,फिरोज भाटी,शिवराज प्रधान ,धीरज बकील ,प्रह्लाद ,सुमित नागर ,सचिन नागर ,जित्ते भईया ,योगेश भाटी ,विवेक अवाना ,  आदि लोग मौजूद थे

Comments are closed.