राजस्थान गुर्जर आंदोलन को सफल बनाने के लिए पहली बार महिलाओं ने गाँव -गाँव जाकर प्रचार किया

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI आज अखिल भारतीय गुर्जर परिषद की टीम के साथ  पहली बार ग्रेटर नॉएडा के  गुर्जर समाज की महिलाओ ने  शुक्रवार को राजस्थान गुर्जर आंदोलन को  लेकर ग्राम दुजाना  में 28 जून को  होने बाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए  पहली बार ग्रेटर नोएडा में  महिलाओं ने गाँव -गाँव जाकर प्रचार किया और क्षेत्र के सभी महिलाओ व् पुरुषो को ज्यादा से ज्यादा महापंचायत में पहुचने के लिए प्रेरित किया और इस सम्बन्ध में ग्राम रामपुर ,व् सैनी व् बादलपुर में अखिल भारतीय गुर्जर परिषद की बैठक हुयी प्रदेश अध्यक्ष श्री रविन्द्र भाटी ने बताया कि रविवार को होने बाली दुजाना गाँव में गुर्जर महापंचायत बड़े स्तर पर होगी इस महापंचायत में महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर ,राजस्थान, हरियाणा और पंजाब  आदि प्रदेशो से  गुर्जर समाज के लोग उपस्थित रहेंगे और समाज के प्रीति नेशनल लेबल की बाते होंगी और रणनीति तैयार की जाएगी इस मोके पर मनोज डाढ़ा ,प्रदीप भाटी ,राजू पाली ,जतन भाटी ,पप्पू प्रधान ,सुक्की प्रधान ,धीरे प्रधान ,ओमबीर ,सुरेश पहलवान ,हरेन्द्र ,मौजीराम नागर ,अजीपाल सरपंच करतार प्रधान ,जोगिंद्र अलोक नागर ,प्रधान  सिरसा ,हरिराम,धर्मवीर ,सतीश ,सुधीर नागर ,सुनील  नागर , ओमवीर प्रधान ,ध्यान सिंह भगत जी राकेश ,अवनीश ,सुनील,कर्ण सिंह ,अन्नू ,धर्मपाल पप्पू नागर ,सतेंद्र ,कालू नागर,कर्मवीर सोनू आदि लोग मौजूद रहे 

Comments are closed.