जारचा में अचानक तीन मंजिल मकान गिरने से आठ लोग घायल
LOKESH GOSWAMI जारचा में कल शाम बाबूददीन पुत्र इस्लामुददीन का तीन मंजिल मकान अचानक गिरने से आठ लोग घायल मकान गिरने की सूचना पाकर जारचा के लोग और पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गए और मकान में दबे लोगो को निकला और घायलो की पहचान अजमुददीन ,महमूदीन ,इस्लाम, सोबिया, निषा,कमरू, सादाव , आदिल के रूप में हुयी है। अभी आशंका है कि मकान के मलबे में चार बच्चे भी अभी दबे हुए है । जिनका ईलाज दादरी के निजी अस्पताल में हो रहा है
Comments are closed.