ग्रेटर नोएडा के आईआईएमटी के छात्रों को पहली बार मिला दुबई घूमने का मौका

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI

आईआईएमटी के छात्रों को दुबई घूमने का मौका ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित आई0आई0एम0टी0 ग्रप ऑफ कॉलेज के सभी ब्रांच के टॉपर छात्रों को दुबई घूमने का मौका मिला। छात्रों को अभिप्रेरित करने के लिए आई0आई0एम0टी0 कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने सभी ब्रांच के टॉपर छात्रों को विगत वर्षो से निःशुल्क विदेश भ्रमण का आयोजन करते है। पिछले वर्ष छात्र सिंगापुर शैक्षिक भ्रमण पर गये थे। इस बार दुबई जाने का मौका मिला। इस विदेशी दौरे से छात्रों को भारत के अलावा दूसरे देशों में शिक्षा की क्या स्थिति है, दूसरा देश कितनी तरक्की कर रहा है, शिक्षा के महत्व के साथ-साथ तकनीकि जानकारी भी प्राप्त होती है। शिक्षा के साथ-साथ छात्रों का मनोरंजन भी बहुत जरूरी है, इससे छात्रों का मानसिक तनाव दूर होता है। छात्र शिक्षण कार्य में रूचि लेते हैं। इसके अलावा मैनेनिंग डायरेक्टर ने यह भी कहा कि जो अपने भविष्य का निर्माता बने और अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रहे हैं। दुनिया में कोई भी मुकाम मेहनत के बल पर ही हासिल किया जाता है। दुबई शैक्षिक भ्रमण पर आई0आई0एम0टी0 कॉलेज के शिक्षक डा0 सुगन्धा सुरोठिया, दीपक कुमार कश्यप एवं विभिन्न ब्रांच के टॉपर छात्र- मोनिका इजाज ब्ै प्रथमवर्ष, विनय कुमार मौर्या डम् प्रथम वर्ष, सागर गुप्ता डम्
प्रथम वर्ष, पीयुष कुमार डम् प्रथम वर्ष, दीपक कुमार डम् प्रथम वर्ष, मो0 जावेद ब्म् प्रथम वर्ष, वैभव कुमार रस्तोगी डम् द्वितीय वर्ष, आर्यन सिंह म्ब् य वर्ष, नुपुर कुमार म्ब् तृतीय वर्ष, आस्ता जैन ब्ै द्वितीय वर्ष, अमन दीप गौर ब्ै तृतीय वर्ष, मो0 आजाद अन्सारी डब्। द्वितीय वर्ष, शुभम चौहान डम् तृतीय वर्ष, प्रशान्त कुमार डम् तृतीय वर्ष, अंकित नागर म्प् आदि गये।

Comments are closed.