जीडी गोयंका पब्लिक के स्कूल के छात्र -छात्राओं को एयरफ़ोर्स संग्रहालय देखने के लिए लेजाया गया

LOKESH GOSWAMI 

जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के द्धारा प्राथमिक वर्ग की कक्षा एक के छात्राओं को शुक्रवार को एयरफ़ोर्स के संग्रहालय दिखने के लिए लेजाया गया। वहा छात्रों ने अत्यंत उमंग और  उल्लास के साथ संग्रहालय में रख्खी वस्तुओ को देख -देखकर छात्रों के मन में तरह-तरह के सवाल पैदा होने लगे साथ ही एयरफोर्स के संग्रहालय में रख्खी हुयी वस्तुओ को छात्रों ने सलामी की
। सलामी करने के बाद  अधिापिकाओ से छात्रों ने तरह -तरह के सवाल करना शुरू कर दिया। छात्रों ने किये प्रश्नो का अधियापिकाओ द्धारा  समाधान किया गया अंत में छात्र ख़ुशी -ख़ुशी स्कूल  लोट आये जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति नीतू कपूर ने छात्रों से शैक्षिक यात्रा से सम्बंधित प्रश्न पूछे जिसमे छात्रों की नियत शक्ति का विकाश हो सके अंत में प्रोत्साहन के साथ छात्रों का उत्साह वर्धन किया।

 

Comments are closed.