आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में एक संगोष्ठी का आयोजन

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI

आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में आई.एस.टी.ई फेकेल्टी चेपटर के संघ्यान में विभिन्न इंजीनियरिंग दृष्टिकोण में खोज का अवसर प्राप्त करवाना का आयोजन किया गया’’आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में आज गुरुवार को संस्थान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि डा0 एन.के. गुप्ता चेयरमेन आई.एस.टी.ई. दिल्ली ने विभिन्न इंजीनियरिंग दृष्टिकोण में खोज का अवसर प्राप्त करवाने हेतु ने आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी विभागो के शिक्षकगणों को अवगत कराया। डा0 गुप्ता ने बताया कि हम अनेक कार्यशाला और अतिथि व्यख्यान के द्वारा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आई.एस.टी.ई. के द्वारा स्वीकृति लेकर तकनीकी के क्षेत्र में हो रहे नये आविषकारों और बदलाव के बारें में ऑनलाइ सदस्यता, कार्यशाला, ट्यूटोरियल तथा तकनीकी के क्षेत्र की विशेषताओं के व्यख्यान के माध्यम से शिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों को समय-समय अवगत कराते रहना है जिससे विद्यार्थियों को तकनीकी क्षेत्र के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिलती है व उनके रोजगार और उच्च शिक्षा के लिये लाभ प्रद है। संस्थान की इस उपलब्धि पर डा0 कंसल ने अपने सभी संबधित डीन एकेडमिक्स, डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर और सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, तथा उनकी पूरी टीम शिक्षको आभार प्रकट करते हुए उन्हे हार्दिक बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि संस्थान भविष्य में अपने उच्चकोटि की गुणवत्ता व पठन-पाठन के तरीको को बरकरार रखते हुए इस तरह की उपलब्धि हांसिल करता रहेगा।

Comments are closed.