एक्टिव सिटीज़न टीम द्धारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 5100 दीप जलाकर शहीदो को दी श्रद्धांजलि

LOKESH GOSWAMI

5

6

 एक्टिव सिटीज़न टीम द्धारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जगत फॉर्म के जीएम मॉल के सामने  5100 दीप जलाकर शहीदो को श्रद्धांजलि दी गई। और इसी के साथ आजादी के लिए देश पर न्योछाबर होने बाले शहीदो के लिए आज ग्रेटर नॉएडा के विभिन्न सैक्टर निवासीओ ने एक एक दीप जलाकर शहीदो को श्रद्धांजलि दी  ।ग्रेटर नॉएडा के निवासीओ ने आज  5100 दीप जला कर शहीदो को श्रद्धांजलि दी। इसी के साथ राष्ट्रभक्ति गीतों के गुणगान साथ शहीदो की कुर्बानियो को याद किया गया।  इस कार्यक्रम के आयोजन में रोटरी क्लब ,रामलीला कमेटी ,आर्य समाज ,वरिष्ठ नागरिक समाज ,भारतीय योग संस्थान की सक्रीय भागीदारी रहेंगी। इस अवसर पर सरदार मंजीत सिंह ,हरेन्द्र भाटी ,एडवोकेट मुकेश शर्मा ,मनोज चौधरी ,जेपी गोस्वामी ,अलोक नागर ,प्रदीप भाटी ,मोहित भाटी,अलोक सिंह,सौरभ बंसल,बिजेंद्र सिंह आर्या ,सुनील प्रधान ,जतन भाटी ,विनोद कसाना ,राकेश सिंघल ,मनोज गर्ग ,रामचन्द्र भास्कर ,कर्नल एमपी शर्मा आदि संगठन के कार्यकर्ता ने शहीदो को दी श्रद्धांजलि

Comments are closed.