आपरेशन मुस्कान के तहत दिल्ली से मुक्त करायी दो अपहरण बच्चियां

LOKESH GOSWAMI आज ईकोटेक- 3 पुलिस ने  आपरेशन मुस्कान के तहत अपहरण की गई दो नाबालिग बच्चियों को नई दिल्ली के झंडा चौक अशोक नगर से बरामद कर लिया है। मिली जानकारी मुताबिक ईकोटेक तृतीय थाना प्रभारी दिनेश यादव ने बताया कि यह दोनों मूलरूप से बिहार की रहने बाली है और ग्रेटर नोएडा के  ईकोटेक तृतीय में अपने परिवार के साथ रहती थी। बीते दिनों दोनों का अपहरण हो गया था। एक की उम्र 13 वर्ष व दूसरी की उम्र 8 वर्ष है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी मनीष कुमार शाहा पुत्र लाल बहादुर निवासी आसाम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ 363, 366, 376 आईपीसी, 4 /5 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है ।

Comments are closed.