रोटरी क्लब ग्रीन द्धारा नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन

LOKESH GOSWAMI

आज रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्धारा  नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।  नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर ग्रेटर नॉएडा  के सैक्टर इकोटेक-2,बिल्डिंग मेटेरियल मार्किट ,में लगाया गया आई केयर अस्पताल के  योग्य  डॉक्टरों के निर्देशन में नेत्र जाँच शिविर  लगाया गया ।और रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के  मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि  शिविर में 70 व्यक्तियो ने आँख चैक करवायी  जिनमे से 10 लोगो को मोतिया बिंद की शिकायत  पाई गई। मनोज गोयल ने कहा की मोतिया बिंद वाले लोगो का रोटरी क्लब ग्रीन  द्धारा  नि:शुल्क ओपरेशन कराया जायेगा ।43 लोगो की दूर व् पास की नजर कम पाई गयी इन लोगो को निशुल्क चश्मे व् दवाईया भी दी गयी ।इस अवशर पर रोटरी क्लब ग्रीन के विनोद कसाना प्रीति अग्रवाल मोनू गुप्ता मनोज गोयल पवन बंसल दीपक राय मुकुल गोयल ,एम पी  सिंह शिवकुमार आर्य बृजमोहन गोयल अशोक अग्रवाल  नरेंद्र यादव धीरज शेरावत योगेश जी आदि लोग उपस्थित रहे

Comments are closed.