आईआईएमटी कालेज में जादूगर वी-सम्राट ने छात्र-छात्राओं को दिखाया जादू

LOKESH GOSWAMI 

आईआईएमटी कालेज में महान जादूगर वी-सम्राट का जादू शो ग्रेटर नॉएडा के नाॅलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कालेज में शनिवार  को महान जादूगर वी-सम्राट द्वारा जादू दिखाया गया। इस जादूगर ने बताया कि जादू एक हाथ की सफाई होती है। इस जादूगर ने रूमाल से कबूतर बनाया, गुब्बारे से पिंजरे में चिडि़या, छतरी से छतरी बनाई, प्लेट से बाॅल बनाया, छतरी से ताश के पत्ते बनाये, आदि एक से बढ़कर एक जादू
दिखाया। एक आठ साल के छोटे से बच्चे प्रशान्त को स्टेज पर बुलाकर उसका नाम पूछा और बच्चे के सिर पर पैसे रखकर उसके पेट से निकाला, बच्चे की पीठ पर हाथ रखकर पैसा निकाला, कागज को हाथ पर जलाकर उससे पैसे निकाले तथा ष्तू पैसा-पैसा करती है, तू पैसे पर क्यूं मरती है, पैसे की लगा दूं ढेरी’’ गाने के फिल्मी अन्दाज पर पैसों की बरसात की। ये सब इस जादूगर के हाथ की सफाई थी। इस जादूगर ने एक से बढ़कर एक अपनी जादूगरी के द्वारा छात्रों का मनोरंजन किया व लोगों को मन्त्रमुग्ध किया। इस अवसर पर आई0आई0एम0टी0 के डायरेक्टर डाॅ0 मल्लिकार्जुन बी0पी0, डाॅ0 राहुल गोयल, डाॅ0 सीमा शर्मा, श्री उमेश कुमार, ब्रिगेडियर ए0 के0 मिश्रा, डाॅ0 एस0 एन0 मिश्रा, डाॅ0 चन्द्रशेखर यादव व आई0आई0एम0टी0 के शिक्षक व छात्र/छात्राएं मौजूद थे

Comments are closed.